18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

33 ने भरे नामांकन के परचे

नपं चुनाव . नामांकन में उम्मीदवारों की भीड़ देखी गयी बिक्रमगंज : विभिन्न नगर पंचायतों में पांचवें दिन सोमवार को 33 लोगों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें 16 लोगों ने कोआथ नगर पंचायत से, दो लोगों ने नासरीगंज और 15 लोगों ने नोखा से नामांकन दाखिल किया. जबकि सैकड़ों लोगों ने नामांकन […]

नपं चुनाव . नामांकन में उम्मीदवारों की भीड़ देखी गयी

बिक्रमगंज : विभिन्न नगर पंचायतों में पांचवें दिन सोमवार को 33 लोगों ने अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. इसमें 16 लोगों ने कोआथ नगर पंचायत से, दो लोगों ने नासरीगंज और 15 लोगों ने नोखा से नामांकन दाखिल किया. जबकि सैकड़ों लोगों ने नामांकन फॉर्म की खरीदारी की. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार कोआथ नगर पंचायत के 12 वार्डों के चुनाव के लिए सोमवार को 16 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का परचा दाखिल किया. दावथ प्रखंड कार्यालय पर लिये जा रहे हैं नामांकन के आवेदन. आज पांचवें दिन नामांकन में उम्मीदवारों के साथ खासी भीड़ देखी गयी. निर्वाचन कार्यालय परिसर के एक सौ मीटर के बाहर ही समर्थकों को रोकने की व्यवस्था की गयी है. हालांकि उत्साहित समर्थक इसका उल्लंघन करते हुए अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी कर रहे हैं.
निर्वाची पदाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि वार्ड संख्या एक में पूर्व पार्षद शकुंतला देवी, शीला देवी, वार्ड नं दो में चिंता देवी, नीतू देवी, वार्ड नं तीन में मीरा देवी, कुलवंती देवी, विक्की कुमारी, वार्ड नं चार में विनोद कुमार, वार्ड नं छह में फरजाना नाज, सोनी खातून, गुलशन परवीन ने नामांकन किया. जबकि वार्ड नं सात में उपमुख्य पार्षद बिजु चौधरी की पत्नी हेमा देवी, वार्ड नं आठ में धनजी कुमार, वार्ड 11 में श्रीभगवान पासवान ने नामांकन के आवेदन जमा किया. वहीं वार्ड 12 में रंजु देवी व कंचन देवी ने नामजदगी का परचा दाखिल किया.
नामांकन में महिलाओं की संख्या अधिक रही. नामांकन के लिए तीन टेबल पर तीन सहायक निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ रितेश कुमार सिंह, रूबी सिन्हा व प्रमोद कुमार ने नामांकन लिया. कुल 21 अभ्यर्थियों ने सोमवार तक नामांकन किया. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार नगर पंचायत पांचवें दिन दो नामांकन दाखिल किया गया. इसमें वार्ड नौ में रितबरन पासवान एवं वार्ड 12 में अकबर खान ने अपना नामांकन दाखिल किया. साथ ही कुल 14 वार्ड में 45 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र की खरीदारी की. नोखा प्रतिनिधि के अनुसार सोमवार को नगर पंचायत में नामंकन का जोर रहा. प्रखंड मुख्यालय पर भीड़ देखी गयी.
नगर पंचायत के निर्वाची पदाधिकारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि वार्ड नं चार से पूर्व मुख्य पर्षद हुसना बानो, वार्ड नं दो से नईमुद्दीन हाशिमी, पूर्व मुख्य पार्षद के पति गुलाम मोहम्मद, वार्ड नं पांच से जवाहर प्रसाद चौरसिया, छह से किरण देवी, पूर्णिमा राय, सात से विनोद कुमार, 11 से ललिता देवी, 12 से वीरेंद्र राम, धर्मेंद्र राम, 13 से आरती देवी, फागुनी देवी, 15 से हरिमोहन सिंह, मोती लाल प्रसाद, आठ से पुष्पा देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया. नये नियम के अनुसार प्रत्याशी के साथ अब प्रस्तावक, समर्थक का फोटो लगाया जा रहा है, जिसके कारण पहले दिन परेशानी का सामना करना पड़ा. प्रत्याशियों को अपना एवं प्रस्तावक का फोटो खिंचवा कर लाना पड़ा, जिसके कारण कुछ देर हुई. वहीं नामांकन दाखिल में वाइटनर का प्रयोग वर्जित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें