18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोली लगने से जख्मी युवक के बयान को पुलिस ने किया खारिज

बरात में जख्मी हुआ था पिंटू ठाकुर युवक का बयान झूठा साबित हुआ तो उस पर हो सकती है प्राथमिकी सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. इसको लेकर पुलिस और पीड़ित युवक की ओर से जो बयान सामने आये हैं, उनमें विरोधाभास है.घायल […]

बरात में जख्मी हुआ था पिंटू ठाकुर
युवक का बयान झूठा साबित हुआ तो उस पर हो सकती है प्राथमिकी
सासाराम नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कंचनपुर गांव में गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. इसको लेकर पुलिस और पीड़ित युवक की ओर से जो बयान सामने आये हैं, उनमें विरोधाभास है.घायल युवक का इलाज शहर के फजलगंज स्थित एक निजी क्लिनिक में चल रहा है.
जख्मी युवक की पहचान पिंटू ठाकुर (25) के रूप में हुई है. वह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसा का रहनेवाला है. युवक का कहना है कि बरात से लौटते वक्त अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से उसे घेर लिया था और गोली चलायी थी जिसमें वह जख्मी हो गया. वहीं पुलिस को पता चला है कि बरात में नाच करते वक्त कमर लगाये कट्टे का ट्रिगर दब गया, जिससे एक युवक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की रात अपने रिश्तेदार की शादी में बरात के साथ वह कंचनपुर गांव में गया हुआ था. उक्त बरात में नाच का आयोजन था. युवक अपनी कमर में देशी कट्टा रखे हुए था.
कट्टे में गोलियां लोड थीं. बताया जाता है कि नाचते वक्त किसी तरह ट्रिगर दब गया और गोली पिंटू ठाकुर के घुटने में जा लगी. गोली लगने से जख्मी पिंटू स्टेज पर गिर पड़ा. उसे इलाज के लिए शहर के निजी क्लिनिक ले जाया गया. डॉक्टर की सूचना पर मॉडल थाने की पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया.
थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि युवक ने अपने बयान में कहा है कि बरात से लौटने के दौरान भेड़िया गांव के समीप अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से उसे घेर लिया था. विरोध करने पर उन्होंने गोली चलायी, जो उसके पैर में लग गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिंटू झूठ बोल रहा है. पुलिस को जो सूचना मिली है, उसके अनुसार युवक अपने ही हथियार से घायल हुआ है. पुलिस ने कहा कि मामले की छानबीन चल रही है. जांच में दोषी पाये जाने पर युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें