Advertisement
रोहतास में तैनात होगी कोबरा महिला बटालियन
सासाराम (रोहतास) : झारखंड के बाद बिहार में भी नक्सलियों से दो-दो हाथ करने के लिए सीआरपीएफ के कोबरा महिला बटालियन को लगाया जायेगा. राज्य में नक्सल गतिविधियों में महिलाओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर व झारखंड में महिला बटालियन की कामयाबी से उत्साहित सरकार ने उक्त निर्णय लिया है. विगत पांच अप्रैल को मुख्य […]
सासाराम (रोहतास) : झारखंड के बाद बिहार में भी नक्सलियों से दो-दो हाथ करने के लिए सीआरपीएफ के कोबरा महिला बटालियन को लगाया जायेगा. राज्य में नक्सल गतिविधियों में महिलाओं की बढ़ती संख्या के मद्देनजर व झारखंड में महिला बटालियन की कामयाबी से उत्साहित सरकार ने उक्त निर्णय लिया है. विगत पांच अप्रैल को मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह की अध्यक्षता में बिहार पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बलों की हुई बैठक में रोहतास जिले में नक्सलियों से लोहा लेने के लिए सीआरपीएफ के कोबरा महिला बटालियन को भेजने का निर्णय लिया गया. पुलिस सूत्रों की मानें, तो उत्तर प्रदेश व झारखंड की सीमा से लगी कैमूर पहाड़ी में नक्सली अपनी जमीन बनाने में लगे हैं. इसकी रणनीति आंध्र प्रदेश व झारखंड में बन रही है. हाल की नक्सल घटनाओं में नक्सली महिलाओं की भागीदारी के मद्देनजर सरकार ने महिला बटालियन को रोहतास जिले में भेजने की तैयारी की है.
शुरू होगा ‘ऑपरेशन खात्मा’
वैसे तो वर्ष 2011-12 में पुलिस ने रोहतास जिले को नक्सलीमुक्त घोषित कर दिया था. इसके बाद भी यदा-कदा नक्सली घटनाएं होती रही हैं. कई नक्सलियों के पकड़े जाने, उनकी सक्रियता और कैमूर पहाड़ी पर नक्सलियों के कब्जे की बातें आती रही हैं. इसी सूचना के मद्देनजर सरकार कैमूर पहाड़ी से नक्सलियों की जड़ को उखाड़ने के लिए ‘ऑपरेशन खात्मा’ शुरू करने जा रही है.
‘ऑपरेशन खात्मा’ में सीआरपीएफ कोबरा के महिला बटालियन की मुख्य भूमिका होगी. झारखंड के एक बड़े पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ से झारखंड में नक्सलियों का महिला मारक दस्ता पहुंचा है, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं. इस दस्ते को कैमूर की पहाड़ी में भेजने की योजना नक्सलियों ने बनायी है. इसी दस्ते के खात्मे के लिए कोबरा महिला बटालियन को लगाया जाना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement