उदासीनता . गली-नाली की समस्या से जूझ रहे हैं वार्ड पांच के लोग
Advertisement
सफाई के कार्य में नपं पूरी तरह विफल
उदासीनता . गली-नाली की समस्या से जूझ रहे हैं वार्ड पांच के लोग नासरीगंज : नासरीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच के निवासी नगर पंचायत गठन के 15 वर्ष बाद भी नाली- गली की समस्या से जूझ रहे हैं. लगभग 12 सौ मतदातावाले वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है. इस वार्ड का […]
नासरीगंज : नासरीगंज नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच के निवासी नगर पंचायत गठन के 15 वर्ष बाद भी नाली- गली की समस्या से जूझ रहे हैं. लगभग 12 सौ मतदातावाले वार्ड के लोग नारकीय जीवन जीने को विवश है. इस वार्ड का एक बहुत बड़ा भाग नगर के मुख्य रोड पर स्थित है. थाना मोड़ से लेकर हनुमान मंदिर के सामने तक इसी वार्ड में आता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लगभग तीन दशक में इस मुख्य रोड का पुनर्निर्माण नहीं हुआ है. इस वार्ड में मुख्य रूप से रेफरल अस्पताल, उच्च विद्यालय एवं थाना मोड़ आता है. यही नहीं इसी मुख्य मार्ग से छोटी- बड़ी गाड़ियां हरिहर गंज होते हुए मंगरांव तक जाती है.
थाना मोड़ से लेकर उच्च विद्यालय तक बड़ी नाली की सफाई नहीं होने के कारण बजबजा रहा है. इस बड़ी नाली पर पूरा स्लैब भी नहीं चढ़ाया गया है. नाली जगह-जगह टूटा हुआ है. इस वार्ड के गत हिस्से का भी यही हाल है. इसी मुहल्ले से सहारा इंडिया की बगल से एक गली मुख्य रोड को जाती है. इसका कभी भी सफाई नहीं होने के कारण लोगों को काफी दूरी तय कर मुख्य सड़क पर जाना पड़ता है. बरसात के दिनों इन सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल होता है. वार्ड पांच का एक बहुत बड़ा हिस्सा राजवाड़ी मुहल्ला है.
जहां विकास के नाम पर गत 15 वर्षों में कुछ नहीं हुआ है. लगभग 80 घरों में रहनेवाले अनुसूचित जाति के लोगों को पीने के लिए पानी तक की सुविधा नहीं है. पूरे मुहल्ले में नगर पंचायत द्वारा अब तक एक लाइट भी नहीं लगायी गयी है, जिस कारण वे अंधेरे में ही अपने घर जाने को मजबूर है. बिजली विभाग द्वारा इस मुहल्ले में सिंगल फेज लगाया गया है. जो सभी के घर तक नहीं पहुंचता है. राजेश कुमार का कहना है कि बिजली का तार बार- बार टूट कर गिरता रहता है, जिस कारण भय बना रहता है. रजपतिया देवी, छोटू, पेंटर, रामवचन रजवार, मीना देवी, कबूतरी देवी, कलिया देवी, बदामो देवी, चनमानो देवी इत्यादि दर्जनों महिलाओं का कहना है कि साहेब जब जब चुनाव आवेला लोग वोट खातिर आवेला… हम गरीबन के देखे वाला कोई नाही.
.. इनलोगों का कहना है कि एक साल से पेंशन नहीं मिल रही है. साथ ही इन लोगों ने बताया कि जिस टूटी- फूटी झोंपड़ी में वे रहते हैं, उसकी रसीद भी नहीं कटती है. लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी इस मुहल्ले में कभी नहीं आते जिस कारण नाली जाम है. वार्ड में उच्च विद्यालय एवं अनेक मंदिर हैं, जहां कूड़ा- कचरा फेंके जाते हैं. गंगा राम कहते है कि नगर पंचायत गठन के बाद वार्ड में विकास का कोई काम नहीं हुआ है. पीने के लिए एक चापाकल तक नहीं है. मीना देवी कहती है
कि वार्ड में कभी साफ सफाई नहीं होता है. लाइट के अभाव में हम सैकड़ों लोग अंधेरे में रहने को विवश है. संजय कुमार ने बताया कि थाना मोड़ स्थित बड़ा नाला जगह जगह टूटा पड़ा है. जिस कारण बच्चे से लेकर जानवर तक गिर जाते है. नाली के ऊपर स्लैब भी चढ़ाया नहीं गया है. बबलू कुमार ने बताया कि मुहल्ले में साफ सफाई नहीं के बराबर होता है. नाली बजबजा रही है. स्लैब नहीं चढ़ाया गया. लाइट लगा है परंतु जलता नहीं है. वार्ड पार्षद शैलेश कुमार ने बताया कि विपक्ष में होने के कारण नगर पंचायत में हमारे वार्ड के साथ भेदभाव किया गया है. उन्होंने बताया कि गत पांच साल में हर योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती गयी है. पांच साल में लगभग 20 लाख काम हुआ है.
क्या कहते हैं अधिकारी
किसी भी पार्षद या वार्ड के साथ भेद भाव नहीं किया गया है. उन्होंने योजनाओं में अनियमितता को खारिज करते हुए कहा है कि सभी योजनाओं को टेंडर के माध्यम से किया गया है. जो पूरी तरह से पारदर्शी है.
वीरेंद्र कुमार प्रभाकर, कार्यपालक पदाधिकारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement