दिनारा- (रोहतास) : प्रखंड में चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान के तहत खनीता ग्राम को प्रखंड का पहला ओडीएफ ग्राम होने का गौरव प्राप्त हुआ है. सोमवार को मध्य विद्यालय खनीता के प्रांगण में एक समारोह आयोजित कर खनीता ग्राम के वार्ड संख्या 10 एवं 11 को वार्ड सदस्य सुनीता देवी एवं रवि विंद ने संयुक्त रूप से खनीता को ओडीएफ घोषित किया. इस मौके पर उपस्थित बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने कहा कि खनीता ग्राम को खुले में शौच मुक्त घोषित कर प्रखंड में पहला ओडीएफ ग्राम होने का गौरव प्राप्त किया है. उन्होने इस कार्य के लिए सभी ग्रामीणों, निगरानी टीम, प्रेरक, वार्ड सदस्यों, मुखिया,
सरपंच, नोडेल पदाधिकारी को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने बताया कि 29 मार्च को मेदनीपुर पंचायत को एक समारोह के तहत ओडीएफ घोषित किया जा रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रखंड का दूसरा ओडीएफ पंचायत गुनसेज होगा. बीडीओ ने निगरानी टीम के यशोदा देवी एवं सिद्ध नाथ राम को सराहनीय कार्य के लिए प्रसंशा की. मौके पर सीडीपीओ पुष्पा रानी, मुखिया मुरली धर दुबे, मेदनीपुर मुखिया रंजय सिंह, नोडेल पदाधिकारी अखिलेश राम, प्रेरक कामेश्वर राम, गुप्तेश्वर राम, जितेंद्र राम, शिक्षक काशी नाथ सिंह, रीना कुमारी, शांती देवी, वरूण कुमार, मनीष कुमार सहित भारी संख्या में ग्रामीण जनता उपस्थित थे.