Advertisement
सासाराम से चला एफसीआइ का चार ट्रक गेहूं आटा मिल से बरामद
कालाबाजारी करने के लिए लाया गया था गेहूं डीएसओ व पुलिस ने की छापेमारी, चारों ड्राइवर गिरफ्तार सासाराम/औरंगाबादनगर : औरंगाबाद जिले के जसोइया स्थित शाश्वत राज एग्रो आटा मील में कालाबाजारी करने के लिए लाया गया एफसीआइ का चार ट्रक गेहूं छापेमारी के दौरान जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एफसीआइ, सासाराम से […]
कालाबाजारी करने के लिए लाया गया था गेहूं
डीएसओ व पुलिस ने की छापेमारी, चारों ड्राइवर गिरफ्तार
सासाराम/औरंगाबादनगर : औरंगाबाद जिले के जसोइया स्थित शाश्वत राज एग्रो आटा मील में कालाबाजारी करने के लिए लाया गया एफसीआइ का चार ट्रक गेहूं छापेमारी के दौरान जब्त किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार एफसीआइ, सासाराम से चार ट्रक गेहूं औरंगाबाद, एसएफसी गोदाम के लिए चला था. लेकिन, ट्रांसपोर्टर पिंटू कुमार की मिलीभगत से ट्रक चालकों ने गेहूं को कालाबाजारी करने के लिए गोदाम में न उतार कर शाश्वत राज आटा मील में पहुंचा दिया. इसकी सूचना जिला आपूर्ति पदाधिकारी आलोक रंजन सिन्हा व मुफस्सिल थाना पुलिस को मिली.
सूचना मिलते ही उक्त पदाधिकारी ने बुधवार की रात आटा मील में छापेमारी की, तो चार ट्रक गेहूं एफसीआइ का पाया गया, जिनमें दो ट्रक गेहूं गोदाम में उतार लिया गया था. इधर, छापेमारी होते ही आटा मील मालिक कुंदन कुमार माथुर सहित अन्य कर्मी मील छोड़ कर भाग खड़े हुए, जबकि ट्रक चालक मदनपुर थाने दरभंगा का रहनेवाला विनय सिंह, जम्होर थाने के पटनवा का रहनेवाला अशोक गिरी, झिकटिया का संजय यादव, माधेखाप के विनोद यादव को पुलिस ने ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि आटा मील मालिक ट्रांसपोर्टर व ट्रक चालकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. साथ ही, ट्रक को गेहूं सहित जब्त कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement