21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैठक से डीपीओ नदारद, केंद्रीय मंत्री प्रधान सचिव से मांगेंगी जवाब

सासाराम (रोहतास). स्थानीय परिसदन में गुरुवार को आयोजित समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में रोहतास के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) संजय कुमार की अनुपस्थिति को केंद्रीय महिला व बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने गंभीरता से लिया है. सूचना होने के बावजूद बैठक में डीपीओ के शामिल नहीं होने से नाराज […]

सासाराम (रोहतास). स्थानीय परिसदन में गुरुवार को आयोजित समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक में रोहतास के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी (डीपीओ) संजय कुमार की अनुपस्थिति को केंद्रीय महिला व बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने गंभीरता से लिया है.

सूचना होने के बावजूद बैठक में डीपीओ के शामिल नहीं होने से नाराज केंद्रीय मंत्री ने सूबे के समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव से स्पष्टीकरण मांगने की बात कही है. इस संबंध में पक्ष जानने के लिए डीपीओ से उनके मोबाइल नंबर 9431818406 पर संपर्क किया गया, तो उन्होंने किसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में व्यस्त होने की बात कही. इसके बाद उक्त नंबर पर कई बार रिंग होने के बावजूद उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. समीक्षा बैठक खत्म होने के बाद केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में अफसरों का राज चल रहा है. सूचना के बावजूद बैठक में डीपीओ का नहीं आना गंभीर मसला है. डीपीओ को मोबाइल फोन से सूचना दी गयी थी. बावजूद इसके वह बैठक में उपस्थित नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें