Advertisement
निमोनिया को रोकता है विटामिन ए
जिले में लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों का दवा पिलाने का लक्ष्य सासाराम सदर : जिले में विटामिन ए अभियान का शुभारंभ शहर के फजलगंज स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को सिविल सर्जन डाॅ नवल प्रसाद सिन्हा ने बच्चों में विटामिन‘ए’ का घोल पिला कर किया. सीएस ने कहा कि विटामिन ‘ए’ के घोल […]
जिले में लगभग साढ़े तीन लाख बच्चों का दवा पिलाने का लक्ष्य
सासाराम सदर : जिले में विटामिन ए अभियान का शुभारंभ शहर के फजलगंज स्थित आदर्श आंगनबाड़ी केंद्र में बुधवार को सिविल सर्जन डाॅ नवल प्रसाद सिन्हा ने बच्चों में विटामिन‘ए’ का घोल पिला कर किया. सीएस ने कहा कि विटामिन ‘ए’ के घोल से बच्चों में रोग प्रतिरोधक की क्षमता को बढ़ाता है. इससे बच्चों को रतौधी से मुक्ति मिलेगी. यह खसरा, डायरिया व निमोनिया को भी रोकता है.
उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए विटामिन ए बहुत आवश्यक तत्व है, जिसके सेवन से आंखों की रोशनी सहित मांसपेशियों की मजबूती, हड्डियों की मजबूती व रक्त में कैल्शियम का स्तर सही रहता है. विटामिन ‘ए’ की खुराक नौ माह व 10 माह के बच्चे को खसरा के टीके के साथ दिया जाता है. फिर छह माह के अंतराल में बच्चों को पांच वर्ष की आयु तक पिलाया जाता है. सीएस ने कहा कि गुरुवार को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से विटामिन ए की दवा पिलायी जायेगी. जबकि, 25 व 27 फरवरी को आशा द्वारा घर-घर जा कर बच्चो को विटामिन ए की खुराक पिलायी जायेगी. इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसएमसी यूनिसेफ, डीपीएम, एसएमओ, डब्लूएचओ, बीएचएम, वीवीएम, सीडीपीओ आदि उपस्थित थे.
नौ माह से पांच साल तक के बच्चे होंगे शामिल
एसएमसी यूनिसेफ असजद एकबाल सागर ने बताया कि जिले में कुल लगभग तीन लाख 69 हजार आठ सौ 93 बच्चो को विटामिन ए की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि विटामिन ए की घोल नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जायेगी. नौ माह से एक वर्ष के बच्चो को आधा चम्मच, एक वर्ष से पांच वर्ष तक के बच्चो को एक चम्मच पिलायी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement