सासाराम नगर : ट्रेन में चढ़ने पर कामयाब नहीं होने से बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने स्टेशन पर जम कर हंगामा किया. जिससे लगभग एक घंटे तक स्टेशन पर अफरातफरी मची रही. जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम अप लाइन की 12397 महाबोधि एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय 3ः45 से एक घंटा 14 मिनट विलंब से 4ः59 बजे पहुंची.
ट्रेन में काफी भीड़ थी. चूंकि रविवार को बपीएसससी की परीक्षा होनी है. प्लेटफाॅर्म पर भी यात्रियों में परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा थी. दो मिनट रूकने के बाद 5ः01 बजे ट्रेन खुल गयी. जिससे बहुत यात्री चढ़ नही सके. इससे नाराज यात्रियों ने हंगामा किया. इस मामले में स्टेशन प्रबंधक उमेश पांडेय ने बताया कि ज्यादा भीड़ होने के कारण यात्री नहीं चढ़ सके. जिस से नाराज यात्री टिकट वापस करने के लिए हल्ला करने लगे.हालांकि सब को समझा कर शांत करा दिया गया. सभी टीडीआर फाॅर्म दिया गया. इस फाॅर्म के माध्यम से टिकट का पैसा उनके बैंक खाता में भेज दिया जायेगा.