डेहरी सदर : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं संघ, जिला शाखा रोहतास के तत्वावधान में शनिवार के दिन जिला कार्यालय में गृहरक्षकों (होमगार्ड) की आमसभा हुई. इसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने की. मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष देशबंधु आजाद थे. मुख्य अतिथि ने जवानों के हौसले को बढ़ाया. उन्होंने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय व उच्च न्यायालय ने समान काम के लिए समान वेतन का आदेश दिया है, लेकिन राज्य सरकार इसे लागू नहीं कर रही है.
इसके विरोध में नौ मार्च को बिहार विधानमंडल का घेराव व प्रदर्शन किया जायेगा. अगर सरकार इससे भी नहीं मानी, तो 11 से 15 मार्च तक सभी गृह रक्षक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे. अगर सरकार फिर भी हम सभी के साथ सौतेला व्यवहार करती रही, तो गृहरक्षक सभी प्रकार के ड्यूटी को ठप कर देंगे व समस्या के समाधान तक जारी रहेगा. मौके पर संतोष कुमार सिंह, सुदेश्वर प्रसाद, राम विनय शर्मा, अंजनी कुमारी, ब्रह्मेश्वर सिंह आदि मौजूद थे.