दिनारा (रोहतास ) : पूरे प्रखंड़ में गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी हो चुकी है, 26 जनवरी गुरूवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रखंड़ मुख्यालय सहित सरकारी व गैर सरकारी प्रतिष्ठानों पर तैयारी अंतिम रूप ले चुकी है. साफ-सफाई कार्य पूरा हो चुका है. सरकारी व निजी विद्यालयों में गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर काफी चहल-पहल दिखाई दे रहा है.
चार्टर इंटर नेशनल स्कूल दिनारा, आरके इंटरनेशनल स्कूल दिनारा, सेन्ट्रल कंवेंट स्कूल खनिता चौक में गणतंत्र दिवस पर भारतीय संस्कृति को मजबूत करने लिए भिन्न-भिन्न प्रकार के निकलने वाली झाकियां व संस्कृति कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शिक्षक से छात्र तक उत्सुक दिख रहे है. वहीं प्रखंड़ के सभी पंचायतों के मुख्यालयों पर साफ-साफाई का कार्य पूरा हो चुका हैं. बाजारों में तिरंगा खरीदने के लिए दुकानों पर अलग स्टॉल लगाया गया. राष्ट्रीय पर्व को लेकर सभी उत्सुक दिखाई दे रहें हैं. पर छात्र अत्यधिक उत्सुक नजर आ रहे हैं.