21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाइप होने के बाद भी नहीं मिल रहा पानी

ओबरा : डिहरा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल देने का सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया़ इसके लिए सरकार की ओर से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप भी बिछाये गये थे़ बावजूद लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया. वर्ष 2006 मे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डाॅ प्रेम कुमार व औरंगाबाद के […]

ओबरा : डिहरा गांव के लोगों को शुद्ध पेयजल देने का सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया़ इसके लिए सरकार की ओर से ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत पाइप भी बिछाये गये थे़ बावजूद लोगों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पाया. वर्ष 2006 मे लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री डाॅ प्रेम कुमार व औरंगाबाद के तत्कालीन सांसद निखिल कुमार व ओबरा के तत्कालीन विधायक सत्यनाराण सिंह ने जलापूर्ति योजना का उद्घाटन किया था़ उस समय ऐसा लगा कि अब लोग पानी के लिए नहीं भटकेंगे़ लाखों रुपये की लागत से बना जलमीनार सिर्फ दिखावा साबित हुआ़ ग्रामीण चितरंजन सिंह, लाला सिंह,

अवधेश सिंह,जयनंदन यादव, सुभाष कुमार ने बताया कि सरकार द्वारा जलमीनार का निर्माण कराने के बाद डिहरा गांव में पाइप लाइन भी बिछायी गयी थी़ आज तक पाइप से जलापूर्ति नहीं हो सकी़ अब तो पाइप में जंग भी लग गया है़ जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैये के कारण योजना का यह हाल हुआ है़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जब सेवा यात्रा थी, तो जलापूर्ति योजना को चालू कराने के लिए संबंधित पदाधिकारी जोर-शोर से लगे हुए थे़ बावजूद कुछ नहीं हुआ़ लोगों ने जिला पार्षद सरोज देवी से जलापूर्ति योजना को चालू कराने की मांग की है. जिला पार्षद ने बताया कि लखडिहरा गांव में जलापूर्ति योजना को चालू कराने के लिए जिला पार्षद की बैठक में यह मामला डीडीसी के समक्ष उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें