21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब के साथ दो महिलाओं समेत आठ लोग गिरफ्तार

उत्पाद विभाग की टीम ने कादिरगंज व वेदा में की छापेमारी धंधेबाजों के नाम के खुलासे से परहेज सासाराम नगर : जिले में मानव शृंखला बनाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इधर, उत्पाद विभाग भी शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. बुधवार को भी उत्पाद टीम ने बेदा व […]

उत्पाद विभाग की टीम ने कादिरगंज व वेदा में की छापेमारी
धंधेबाजों के नाम के खुलासे से परहेज
सासाराम नगर : जिले में मानव शृंखला बनाने की तैयारी जोर-शोर से हो रही है. इधर, उत्पाद विभाग भी शराब बिक्री के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चला रहा है. बुधवार को भी उत्पाद टीम ने बेदा व कादिरगंज में छापेमारी कर दो महिलाओं व छह पुरुष को 25 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. मौके पर 13 सौ किलो जावा महुआ भी बरामद किया. लेकिन, गिरफ्तार धंधेबाजों का नाम बताने से उत्पाद विभाग के अधिकारी परहेज कर रहे हैं. इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गरम है. लोग कह रहे कि कार्रवाई में धंधेबाज पकड़े जाते हैं. जेल से रिहा होते है. फिर धंधा शुरू करते हैं. पुनः पकड़े जाते है. यह सिलसिला वर्षों से चल रहा है.
इधर, प्रदेश में शराब बंदी के बाद इस धंधे में अधिक मुनाफा देख शातिरों का प्रवेश हो गया है. समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मंगल कुशवाहा ने कहा कि यह ड्रामा है. हम सभी हमेशा अखबारों में पढ़ते है. इतना महुआ शराब बरामद धंधेबाज फरार. जब उत्पाद विभाग इतना मुस्तैद है तो धंधेबाज क्यों नहीं पकड़े जाते है. सिर्फ ठिकाने से शराब बरामद होती है बहुत दिन बाद आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है. ऐसा कब तक चलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें