नोखा (रोहतास) : आरा सासाराम स्टेट हाइवे पर नासरीगंज मोड़ के पास सोमवार की सुबह में पिकअप वैन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ स्टेट हाइवे को जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क के किनारे गाड़ियां की लम्बी लाइन लग गई. ग्रमीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह 5.30 में सड़क के किनारे टहल रहे गोपालपुर निवासी बैजनाथ चौधरी (55वर्ष ) को सड़क के किनारे पिकअप बैन की चपेट में आने से मौत हो गई .
गाड़ी रोक कर चालक ने देखा .और सुबह का समय सुनसान होने का फायदा उठाते हुए गाड़ी लेकर भाग निकला .गाड़ी का कुछ टूटा हिस्सा घटना स्थल पर मिलने के बाद लोगों ने पिकअप वैन होने की बात बताई. घटना की खबर गांव में मिलते ही गोपालपुर गांव के मृतक के परिजन के साथ ग्रमीणों ने सड़क पर जा रही गाड़ी को जबरन रोकते स्टेट हाइवे को लगभग 6 बजे सुबह में जाम कर दिया. घटना स्थल पर 8.35 में पहुंचे सीओ राहुल व् थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद को आक्रोश का सामना करना पड़ा. प्रमुख ललित चौधरी ने समझा बुझा कर सड़क जाम को हटवाया.