मौत की सूचना के बाद गांव में पसरा मातम
Advertisement
नाव दुर्घटना में रामपुर के युवक की मौत
मौत की सूचना के बाद गांव में पसरा मातम काराकाट ( रोहतास) : गंगा दियारा से एनआईटी घाट के लिए आ रही पर्यटको से भरी नाव 14 जनवरी को करीब 5 बजे हुई घटना में काराकाट थाना के रामपुर गांव के 22 वर्षीय युवक अनुरंजन कुमार की मौत हो गयी है . पटना में जैसे […]
काराकाट ( रोहतास) : गंगा दियारा से एनआईटी घाट के लिए आ रही पर्यटको से भरी नाव 14 जनवरी को करीब 5 बजे हुई घटना में काराकाट थाना के रामपुर गांव के 22 वर्षीय युवक अनुरंजन कुमार की मौत हो गयी है .
पटना में जैसे ही घटना घटी करीब एक घंटे के बाद मृतक अनुरंजन के मित्रों ने मोबाइल से परिजनों की सूचना दी. जैसे ही परिजनों की सूचना मिली पीड़ित परिजन पटना रवाना हो गये. मृतक अनुरंजन के पिता कुलवन्त सिंह ने बताया कि जैसे ही पटना पहुचे बेटे के शव का शिनाख्त कराया गया. इसके बाद अंतिम संस्कार के लिए शव मेरे हवाले किया गया तथा बिहार सरकार से मिलने वाली सहायता राशि तत्काल 4 लाख रु का चेक दिया गया. इसके बाद हम सभी लोग 15 जनवरी को सुबह करीब 5 बजे गांव रामपुर पहुचे .
बताया जाता है कि मृतक अनुरंजन कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था उसके साथ उससे बड़ा भाई अभिमन्यु सिंह भी पटना में साथ रहकर पढ़ाई करता था लेकिन अभी वो घर आया हुआ है. मृतक अनुरंजन कुमार बीएससी फाइनल इयर का छात्र था जो पटना के राजेंद्र नगर में अपने भाई के साथ रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. अनुरंजन मैट्रिक परीक्षा पास करने के बाद उच्च शिक्षा और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिये अपने बड़े भाई के साथ पटना चला गया था. बेटे की मौत की सूचना मिलने के बाद से माता उर्मिला देवी तथा परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. रो रो कर कहती है कि हमार बेटा चल गइल ,अब ना आई पैसा का होई ,बेटा ना न मिली, इ कईसे हो गइल. गांव की महिलाएं समझा रही थी . युवक की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है रिश्तेदारों तथा संबंधियों का दुखद घटना सुन कर आ रहे है . बताया जाता है कि 15 जनवरी के सुबह करीब 6 बजे शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement