Advertisement
हर घर शुद्ध पानी पहुंचाने की योजना हो गयी फेल
कमजाेर पाइप सप्लाइ में सबसे बड़ी बाधा जंग खाये पाइप के कारण घरों में गिरता है गंदा पानी डेहरी कार्यालय : शहर के हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का सरकारी वादा फेल हो गया है. मुख्य बाजार में स्थित पानी टंकी से कभी पूरे शहर में सुबह, दोपहर व शाम में पानी की सप्लाइ […]
कमजाेर पाइप सप्लाइ में सबसे बड़ी बाधा
जंग खाये पाइप के कारण घरों में गिरता है गंदा पानी
डेहरी कार्यालय : शहर के हर घर में शुद्ध पानी पहुंचाने का सरकारी वादा फेल हो गया है. मुख्य बाजार में स्थित पानी टंकी से कभी पूरे शहर में सुबह, दोपहर व शाम में पानी की सप्लाइ होती थी़ आज इसका लाभ पाने वाले घरों की क्षमता कम हो गयी है़ शहर के दूर-दराज के मुहल्लों की कौन कहे पानी टंकी से सटे नीलकोठी आदि मुहल्ले में ही पाइप से पानी नहीं पहुंच रहा है़
सप्ताह बितने पर कुछ मुहल्लों में अगर सप्लाइ का पानी आ भी गया, तो जंग खाये पाइप के कारण इतना गंदा पानी गिरता है कि उसका उपयोग किसी भी काम में नहीं हो सकता है़ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के अधिकारी कहते हैं कि शहर में पानी की सप्लाइ व कनेक्शन करना व इसके टैक्स वसूलना नप के जिम्मे है. इधर, इस संबंध में नगर पर्षद में किसी कर्मचारी को कोई जानकारी नहीं है कि किस मुहल्ले व किस घर में कितना कनेक्शन सप्लाइ पानी का है.
कनेक्शन पाइप की कौन कहे मुहल्लों में दौड़ाये गये मुख्य पाइप के कमजोड़ होने के कारण पानी सप्लाइ के लिए सबसे बड़ा बाधा उत्पन्न हो रही है. उक्त पानी टंकी के लिए करीब तीन किलोमीटर दूर न्यू डिलियां में स्थित पंप हाउस तक बिछी मुख्य पाइप इतना जर्जर हो गया है कि कलकतिया पुल व अन्य कई जगहों पर उससे पानी बहने के कारण लाखों लीटर शुद्ध जल बेकार हो जाता है.
सब कुछ अपनी आंखों से देखते हुए भी संबंधित अधिकारी संसाधन का आभाव का रोना रोते दिखते हैं. यहीं नहीं उक्त पानी टंकी से पूरा बाजार स्टेशन रोड, न्यू एरिया, जक्खी बिगहा, पाली रोड, न्यू डिलियां, बारह पत्थर आदि महत्वपूर्ण इलाकों में आज कई जगह एक बूंद भी सप्लाई का पानी नहीं पहुंचता. कारण यह बताया जाता है कि कई मुहल्ले में वर्षों पहले मुख्य सप्लाइ पाइप या तो जाम हो गया है या जर्जर होकर फट चुका है.
इस कारण अब वहां पानी पहुंचाना संभव नहीं है. करीब 50 वर्षों पहले स्थापित उक्त पानी टंकी को पहले रात में ही पंप हाउस के सहयोग से पूरा भर दिया जाता था. अहले सुबह शहर के सभी नल पोस्टों व घरों में इससे पानी की सप्लाई शुरू कर दी जाती थी. शुद्ध जल के लिए कई मुहल्लों के नल पोस्टों पर सुबह से लाइन लग जाती थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement