सासाराम सदर : आगामी 21 जनवरी को पूरे जिले में मानव शृंखला बनाने के लिए मंगलवार को शहर के फजलगंज स्थित मल्टी पर्पस हॉल में डीएम अनिमेष कुमार पराशर की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें मानव शृंखला की तैयारी को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. जिले में मानव शृंखला बनाने के रूट प्लान पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि निर्धारित रूट व मानव शृंखला
अटूट रूप से बनायी जायेगी़ 21 जनवरी को स्वच्छता व शराबबंदी के प्रति मानव शृंखला का इतिहास कायम होगा. इस शृंखला के निर्माण में सभी अधिकारियों को तत्परता दिखानी होगी. डीएम ने प्रस्ताविक मानव शृंखला का सेटेलाइट व विभिन्न माध्यमों से फोटोग्राफी करने के बारे में बताया गया़ उन्होंने कहा कि मानव शृंखला की हर एंगल से दिखाया जायेगा. डीएम ने छह जनवरी को सभी प्रखंडों में इसकी तैयारी के लिए बैठक करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि इस मानव शृंखला में प्राथमिक विद्यालय के छात्रों की भागीदारी नहीं रहेगी. सभी पंचायतों में ओडीएफ में भागीदारी कार्यकर्ताओं के लिए पंचायत स्तरीय कार्यालय की व्यवस्था की जायेगी. इससे कार्यालयों पर पंजीकरण का काम होगा़ उन्होंने कहा कि महिला व बाल सत्याग्रहियों की अलग से सूची बनायी जायेगी. नयी पीढ़ी के युवाओं की भागीदारी के लिए 11 व 12 जनवरी को प्रत्येक प्रखंड में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी़ उन्होंने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जायेगा. सांस्कृतिक कला प्रेमियों को देखते हुए डीएम ने प्रखंड स्तर पर 11 व 12 जनवरी व जिला स्तर पर 18 व 19 जनवरी को सायंकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रम करने का निर्देश दिया. एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि मानव शृंखला से लेकर खेलकूद प्रतियोगिता तक प्रशासन की पैनी नजर रहेगी़
बैठक में एसडीओ बिक्रमगंज व सासाराम, विशेष कार्य पदाधिकारी, डीएसपी सदर, बिक्रमगंज व मुख्यालय, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, डीपीआरओ, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, जीविका आदि उपस्थित थे.
युवाओं की भागीदारी के लिए होगा खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम
जिले में मानव शृंखला बनाने को लेकर बैठक करते डीएम व अन्य अधिकारी.
मानव शृंखला के लिए रूट नंबर एक
नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय से शाहपुर तक 15 किमी
रोहतास शाहपुर से तुंबा तक 18 किमी
तिलौथू तुंबा से इंद्रपुरी तक 15 किमी
डेहरी इंद्रपुरी से बस्ती मोड़, तारबंगला, थाना चौक, 25 किमी
मकराइन होते हुए ढेला बाग तक
नासरीगंज ढेलाबाग से बाइपास होते हुए जोरवर पुल 15 किमी
काराकाट जोरवर पुल से सलेमपुर पुल तक 15 किमी
बिक्रमगंज सलेमपुर पुल से तेंदुनी चौक होते हुए अलीगंज तक 07 किमी
सूर्यपुरा अलीगंज से कल्याणी पेट्रोल पंप 06 किमी
दावथ कल्याणी पेट्रोल पंप से मलियाबाग होते हुए धवई पुल 09 किमी
मानव शृंखला के लिए मेन रूट
प्रखंड मार्ग दूरी
चेनारी खुर्माबाद से टेकारी 07 किमी
शिवसागर टेकारी से आलमपुर मोड़ 13 किमी
सासाराम आलमपुर मोड़ से बागीचा रेस्टूरेंट 15.5 किमी
डेहरी बागीचा रेस्टूरेंट से डेहरी सोन ब्रीज 13 किमी
मानव शृंखला के लिए रूट नंबर दो
सासाराम कुराइच नहर से अगरेर थाना तक 07 किमी
करगहर अगरेर थाना से ब्रह्मस्थान तक 01 किमी
नोखा ब्रह्मस्थान से रामनगर तक 12 किमी
संझौली रामनगर से सोनी तक 09 किमी
बिक्रमगंज सोनी से बिक्रमगंज तेंदुनी चौक तक 09 किमी
मानव शृंखला के लिए रूट नंबर तीन
सासाराम कुराइच पुल से मुरादाबाद पुल होते हुए कोनार राइस मिल 07 किमी
शिवसागर कोनार राइस मिल से गरूड़ा बस स्टैंड तक 05 किमी
करगहर गरूड़ा बस स्टैंड से बलथरी बस स्टैंड तक 24 किमी
कोचस बलथरी बस स्टैंड से कोचस चौक तक 05 किमी