27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रहें ऑनलाइन, पर फर्जी इ-मेल से बनायें रखें दूरी

सासाराम शहर : मोबाइल, डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर आप यदि इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, तो फर्जी ई-मेल को कभी न खोलें और न उन ई-मेल पर मांगी गयी जानकारी भरें. हो सकता है कि इन ई-मेल के जरिये हैकर आपसे संबंधित व मोबाइल-लैपटॉप में दर्ज जानकारी उड़ाने की फिराक में हो. बैंकिंग […]

सासाराम शहर : मोबाइल, डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर आप यदि इंटरनेट का प्रयोग कर रहे हैं, तो फर्जी ई-मेल को कभी न खोलें और न उन ई-मेल पर मांगी गयी जानकारी भरें. हो सकता है कि इन ई-मेल के जरिये हैकर आपसे संबंधित व मोबाइल-लैपटॉप में दर्ज जानकारी उड़ाने की फिराक में हो. बैंकिंग सेवा में ऑनलाइन होनेवालों की तेजी से बढ़ती संख्या देख कर हैकर भी सक्रिय हो गये हैं.
वह फर्जी ई-मेल भेज कर लोगों से जानकारी मांग रहे हैं. गौरक्षणी निवासी अमित सिंह के ई-मेल पर पिछले तीन दिनों में ऐसे कई मेल आ चुके हैं. कंप्यूटर लाइन से जुड़े होने के कारण वह इन ई-मेल के बारे में जानते हैं और डिलीट कर देते हैं. उनका कहना है कि सभी को यह ई-मेल डिलीट कर देना चाहिए. आइटी एक्सपर्ट देवेशचंद्र का भी कहना है कि इस तरह की आइडी से आई ई-मेल फर्जी होते हैं. यह हैकर की तरफ से भेजी गयी होती हैं. हैकर इन मेल के जरिए डाटा चुरा लेते हैं. इन मेल को डिलीट कर दें. कभी भी इनमें कोई डाटा फीड नहीं करें.
ये हो सकते हैं नुकसान
कोई भी जानकारी डालने से आपकी सभी व्यक्तिगत जानकारी हैकर के पास पहुंच रही है.
हैकर आपके फोन से अन्य कांटेक्ट, ई-मेल आइडी, फोन, ई-वालेट, बैंकिंग एप चुरा सकते हैं.
मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप पर बग या वायरस भेज सकते हैं, हैंग होने के बाद सिस्टम का डाटा उड़ सकता है.
बैंक, आयकर, इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी भी डाटा हैकर के पास पहुंचने का रहता खतरा.
कुछ फर्जी मेल आइडी व मैसेज
लोन डिपार्टमेंट : आप पर्सनल लोन के लिए चुने गये हैं, अपनी जानकारी फीड करें
आइटी डिपार्टमेंट : आपके खाते से आयकर के तौर पर रुपये काटे गये हैं, रिटर्न के लिए आवेदन करें.
पैन कार्ड डिपार्टमेंट : अपना सिविल क्रेडिट जानने को अपना पैन कार्ड नंबर डालें.
क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट : अपना क्रेडिट कार्ड नंबर डालें व देखें आपके लिए नया आॅफर क्या है. आरबीआइ लॉटरी : आपने जीता है इनाम.., इनाम लेने के लिए जानकारी भरें.
बरतें सावधानी
किसी भी सरकारी कार्यालय का डोमेन दृश्य होता है. इसका ध्यान रखें. यह भी ध्यान रखें कि आयकर विभाग सीधे खाते से आयकर नहीं काटता. आयकर आपको जमा करना होता है.
लोन के ऑफर देखने के लिए बैंक की अधिकृत साइट ही खोलें या बैंक की अधिकृत साइट से आये ऑफर ही देखें, उसमें बैंक खाते की अंतिम डिजिट होती है.विभिन्न कंपनियों, विभागों की तरफ से आये इनामी मेल पर कभी भी जानकारी न भेजें, विभाग ऐसे आयोजन नहीं करते.
अपने मोबाइल में जन्मतिथि, पैन, आधार नंबर, बैंक खाता नंबर कभी सेव न करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें