21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में महिला मरी, पति व बेटी घायल

बस से आगे निकलने की होड़ में पिकअप वालेे ने बइक में मारी टक्कर रामगढ़ के रतिचौक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे करगहर सासाराम नगर : सासाराम-चौसा पथ मंगलवार को तेज गति से जा रहे पिकअप की सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गयी़ बाइक सवार व्यक्ति के पत्नी की मौत […]

बस से आगे निकलने की होड़ में पिकअप वालेे ने बइक में मारी टक्कर
रामगढ़ के रतिचौक से रिश्तेदार के घर जा रहे थे करगहर
सासाराम नगर : सासाराम-चौसा पथ मंगलवार को तेज गति से जा रहे पिकअप की सामने से आ रहे बाइक से टक्कर हो गयी़ बाइक सवार व्यक्ति के पत्नी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ बाइक सवार व उसकी बेटी घायल हो गये. घटना अगरेर थाना क्षेत्र के बारहडीह बाजार में हुई़ घटना के बाद पिकअप छोड़ कर भाग रहे चालक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया़ जानकारी के अनुसार, कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के रतिचौक निवासी जवाहर लाल (40) पत्नी उषा देवी व बेटी छोटी कुमारी (12) के साथ बाइक से करगहर एक रिश्तेदारी में जा रहे थे. बाराडीह बाजार में पिकअप की चपेट में आ गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिकअप बहुत तेजी से सासाराम की ओर जा रहा था.
बस से आगे निकलने के दौरान पिकअपवाले ने बाइक में ठोकर मार दिया. महिला की घटनास्थल पर मौत हो गयी थी. दोनों घायल सड़क पर पड़े थे. तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घायलों को उठा कर दूसरे वाहन में बिठाया जा रहा था, तभी मौके पर पुलिस पहुंच गयी और अपने वाहन से इलाज के लिए सासाराम ले गयी. घटना के बाद चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया. इधर, सदर अस्पताल में पति व बेटी का इलाज चल रहा है. डॉक्टर ने कहा कि घायल पति की स्थिति गंभीर है.
परिजनों को सूचना दी गयी है. उनके पहुंचने के बाद रेफर किया जायेगा. थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि घटना के बाद स्थिति बिगड़ गयी थी. कुछ लोग घायल को सड़क से उठा कर इलाज कराने की जगह सड़क जाम करने की फिराक में थे. हालांकि, स्थानीय लोग पुलिस को सहयोग किये. जिससे घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. चालक कमलेश शर्मा नासरीगंज का रहनेवाला है. चालक को गिरफ्तार कर लिया गया व पिकअप को जब्त कर थाना लाया गया है. स्थिति को नियंत्रण करने में एसआइ अजीत कुमार सिंह व एएसआइ जय किशोर सिंह ने अहम भूमिका निभाई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें