18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2020 तक हर घर में नल से मिलेगा पानी

हमारा प्रयास होगा कि रोहतास पहला खुले में शौचमुक्त जिला बने संझौली : निश्चय यात्रा के पांचवें चरण के पहले दिन उदयपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सन 2020 तक हर घर में नल का जल उपलब्ध होगा. सात निश्चय के तहत इस पर काम शुरू हो गया है. सभी अधिकारी इस […]

हमारा प्रयास होगा कि रोहतास पहला खुले में शौचमुक्त जिला बने
संझौली : निश्चय यात्रा के पांचवें चरण के पहले दिन उदयपुर पंचायत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सन 2020 तक हर घर में नल का जल उपलब्ध होगा. सात निश्चय के तहत इस पर काम शुरू हो गया है. सभी अधिकारी इस काम में जुटे हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरे बिहार के लोगों के लिए योजना बना रहे हैं. किसी विशेष वर्ग या लोगों के लिए कोई योजना नहीं बनायी गयी है़
सात निश्चय योजना चुनाव के पहले गठबंधन के तहत एक साझा कार्यक्रम में बना था. इसके तहत काम शुरू हुआ है़ उन्होंने खुले में शौच से मुक्त अभियान के संबंध में चर्चा करते हुए कहा कि स्वच्छता अभियान लोगों के जीवन में बुनियादी परिवर्तन लायेगा. इसके परिणाम सामने आने लगे हैं. खुले में शौच से सबसे अधिक पीड़ा डॉ राम मनोहर लोहिया को होती थी़ उनकी इच्छा थी कि गंदगी दूर हो और कोई भी खुले में शौच न करे. उनकी इस इच्छा को पूरा करने का संकल्प लिया गया है. संझौली प्रखंड के बिहार का दूसरा खुले में शौचमुक्त प्रखंड बनने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसके लिए काम कर रहे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों की सराहना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन को जनप्रतिनिधियों का सहयोग नहीं मिलेगा, तो यह अभियान जोड़ नहीं पकड़ सकता है.
उन्होंने रोहतास के अन्य दो प्रखंड सूर्यपुरा व तिलौथू के खुले में शौचमुक्त होने पर कहा कि ऐसा प्रयास हो कि रोहतास खुले में शौचमुक्त बिहार का पहला जिला बने. उन्होने शराब बंदी की चर्चा करते हुए कहा कि शराबबंदी बिहार की महिलाओं की मांग पर लागू किया गया है़ शराबबंदी के बाद भी कुछ शरारती तत्व के लोग चोरी छीपे शराब ला रहे हैं. इस पर लोगों काे नजर रखनी होगी. महिलाओं को विशेष ध्यान देना होगा. सरकार केवल कानून बनाती है, उसे लागू करने के लिए आम लोगों का सहयोग जरूरी है़ उनके सहयोग के बिना कोई भी कानून प्रभावी नहीं होगा़
गांवों को स्मार्ट बना कर रोकेंगे पलायन : उन्होंने केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी बनाने की योजना की चर्चा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार स्मार्ट सिटी बनाये या न बनाये हम गांवों को स्मार्ट बनाकर राज्य से पलायन को रोकेंगे. 2017 के दिसंबर तक बिहार के हर घर में बिजली पहुंचाने की योजना है.
साथ ही गांव के साथ हर व्यक्ति के घर तक बिजली का कनेक्शन पहुंच जाये ऐसी हमारी कोशिश है. अपनी योजनाओं व उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम ने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में बिहार देश के सामने उदाहरण पेश कर रहा है. महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया व बिहार की हर नौकरी में महिलाओं को 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी दी गयी. ऐसा करनेवाला बिहार देश का पहला राज्य है. बिहार के युवा शक्तिवान व प्रतिभाशाली है. ये युवा ही हमारी पूंजी हैं. इनका विकास हो गया तो बिहार देश में सबसे आगे होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें