Advertisement
सीएम से नहीं मिल सकी दुखियारी मां
सासाराम : दिवंगत इंजीनियर अमर सिंह की मां राजमुनी देवी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच सकी. चेतना सभा के दौरान न्यू स्टेडियम फजलगंज में सुरक्षाकर्मी स्टेडियम के अंदर जाने से उसे रोक दिये. बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शरीर पर मांगों का बैनर लपेट कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी. जैसे […]
सासाराम : दिवंगत इंजीनियर अमर सिंह की मां राजमुनी देवी मुख्यमंत्री तक नहीं पहुंच सकी. चेतना सभा के दौरान न्यू स्टेडियम फजलगंज में सुरक्षाकर्मी स्टेडियम के अंदर जाने से उसे रोक दिये. बेटे के हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए शरीर पर मांगों का बैनर लपेट कर मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाने पहुंची थी.
जैसे ही सुरक्षाकर्मियों की नजर उन पर पड़ी इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दिये. अधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षाकर्मियों ने शरीर पर से बैनर हटा कर अंदर जाने के लिए कहा, लेकिन दुखियारी मां वहीं खड़ी रही. शाम चार बजे मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मुलाकात करने के लिए समाहरणालय पहुंची, तो वहां से भी सुरक्षाकर्मी उसे हटा दिये. दुःखी व निराशा भरे स्वर में दिवगत इंजीनियर की मां बोली मुझे मुख्यमंत्री से इस लिए नहीं मिलने दिया गया कि पुलिसवालों की पोल खुल जायेगी. अब तो इसका इनसाफ भगवान ही करेंगे.
उनको कौन रोकेगा. गौरतलब है कि 22 नवंबर, 2015 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लेरूआ निवासी रेलवे इंजीनियर अमर सिंह की हत्या कर दी गयी थी. एक वर्ष बीत गये हत्या के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement