36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवर्तन में शिक्षा की भूमिका है अहम

इंद्रपुरी : भैसहां पंचायत स्थित रामजग सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आवासीय आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में गुरुवार को नौवीं वार्षिकोत्सव दिवस सामारोह का आयोजन किया गया. इस सामारोह का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू महाविधालय डेहरी के प्रधानाचार्य रवि शरण व विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह, उप निदेशक एसके वर्मा, प्रधानाचार्य आरएन सिंह ने संयुक्त […]

इंद्रपुरी : भैसहां पंचायत स्थित रामजग सिंह मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में आवासीय आरएसके पब्लिक स्कूल बस्तीपुर में गुरुवार को नौवीं वार्षिकोत्सव दिवस सामारोह का आयोजन किया गया. इस सामारोह का उद्घाटन जवाहरलाल नेहरू महाविधालय डेहरी के प्रधानाचार्य रवि शरण व विद्यालय के निदेशक आनंद सिंह, उप निदेशक एसके वर्मा, प्रधानाचार्य आरएन सिंह ने संयुक्त रूप से किया़ प्रधानाचार्य ने आवासीय आरएसके पब्लिक स्कूल के शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस समाज मे पीढ़ी दर पीढ़ी में परिर्वतन में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है.
इस विद्यालय में बेहतरीन व मूलभूत सुविधाओं के साथ निरंतर आठ वर्षों से आगे की ओर प्रगतिशील है. हाइ टेक कंप्यूटर लैब, सीसीटीवी कैमरे से लैस इस विधालय में पांच सौ स्टूडेंट्स अध्ययन कर रहे हैं. निदेशक आनंद सिंह ने कहा कि इस विधालय को भविष्य में प्लस टू करने की योजना है़
सत्र 2017 से पिछड़ी व गरीब बच्चों की मुफ्त शिक्षा दी जायेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता जीतेंद्र सिंह ने की व संचालन रविशेखर श्रीवास्तव ने किया. इस अवसर पर छात्र-छात्रओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ स्वागत गान गाकर लोगों का स्वागत किया. इस मौके पर एनके सिन्हा, विजय सिंह, अखिलेश सिंह आदि लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें