27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोडेड कट्टा लहराते जा रहा था, हुआ गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोचा सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस रोड में गुप्त सूचना के आधार पर राजनपुर निवासी शुभम सिंह को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर […]

सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर दबोचा
सहरसा : सदर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की रात सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस रोड में गुप्त सूचना के आधार पर राजनपुर निवासी शुभम सिंह को लोडेड कट्टा के साथ गिरफ्तार कर लिया. सदर थाना में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते सदर एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष भाई भरत को गुप्त सूचना मिली कि पटेल मैदान की तरफ से एक दुबला पतला युवक हथियार लहराते हुए नया बाजार की ओर जा रहा है.
सूचना पर स्वयं थानाध्यक्ष अपने साथ सअनि धनबिहारी मिश्रा, पैंथर जवान कारू सिंह, सुमन मधुकर, जितेंद्र कुमार, सुदीष्ट सुमन के साथ सत्यापन में निकले. हवाई अड्डा से अस्पताल जाने वाले रोड में जाने पर एक लड़का नजर आया. जिसे थानाध्यक्ष व जवानों ने रुकने के लिए बोला, लेकिन वह पुलिस को देख कर भागने लगा. उसे पुलिस बलों ने पकड़ा. पुलिस द्वारा तलाशी लेने पर उसकी कमर से लोडेड कट्टा मिला. पुलिस द्वारा पूछताछ में उसने बताया कि वह बटराहा स्थित अरूण ठाकुर के घर में किराये पर रह कर एमएलटी कॉलेज में स्नातक पार्ट वन में पढ़ाई कर रहा है.
मोबाइल से उचक्कों का मिलेगा पता : सदर थानाध्यक्ष भाई भरत ने बताया कि युवक के पास से एक इंटैक्स कंपनी का मोबाइल मिला है. जिसमें कई युवकों का हथियार के साथ फोटो है.
पुलिस ने मोबाइल में मिले फोटो की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि युवक का संपर्क कई गलत किस्म के युवकों से है. इसकी पड़ताल की जा रही है. थानाध्यक्ष ने कहा कि मोबाइल से इसके गलत संगत के नेटवर्क को खंगाला जा रहा है. जल्द ही कई युवक पुलिस की गिरफ्त में होंगे. कुछ ऐसे युवक की भी फोटो मोबाइल में है, जिसका आचरण संदेहास्पद है, लेकिन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था. लेकिन मोबाइल में मिले फोटो ने उसकी संदेहास्पद आचरण को साफ कर दिया है. पुलिस जल्द ही ऐसे युवकों से पूछताछ कर सख्त कार्रवाई करेगी. प्रेसवार्ता के दौरान पुअनि नीतेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें