संझौली (रोहतास) : झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज गांव में मंगलवार की रात बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी शीशम के पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में रोहतास जिले के रहनेवाले आठ बरातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची स्थित सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. बरात रोहतास के ही संझौली से लेस्लीगंज गयी थी. इस घटना को लेकर बुधवार को पूरा संझौली बाजार बंद रहा. मृतकों के घरों सहित आसपास कोहराम मच गया. मंगलवार को संझौली के भोला गोस्वामी के
Advertisement
रोहतास : पेड़ से टकरायी स्कॉर्पियो आठ लोगों की मौत
संझौली (रोहतास) : झारखंड के पलामू जिले के लेस्लीगंज गांव में मंगलवार की रात बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो गाड़ी शीशम के पेड़ से टकरा गयी. इस हादसे में रोहतास जिले के रहनेवाले आठ बरातियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रांची स्थित सदर […]
रोहतास : पेड़ से…
बेटे आर्यन गोस्वामी की बरात पलामू जिले के लेस्लीगंज के वीरेंद्र गोस्वामी के घर गयी थी. बरातियों से भरी एक स्कॉर्पियो दुल्हन के घर से थोड़ी दूर ही बिरही मोड़ पर एक शीशम के पेड़ से टकरा गयी. इससे गाड़ी में सवार नौ लोगों में से आठ की मौके पर ही मौत हो गयी और एक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मरनेवालों में संझौली के राजेंद्र सिंह (42), पिंटू सिंह (42), रंजीत कुमार (25), रंजन कुमार (28) व टेगरी सिंह (35), बाजितपुर गांव के शिक्षक किशोर सक्सेना (45),
नोखा के जबरा गांव निवासी अजय कुमार (32) व दिनारा के धरकंडा निवासी संतोष कुमार (30) हैं. वहीं, संझौली निवासी जितेंद्र कुमार (28) गंभीर रूप से घायल हो गया़ उसे इलाज के लिए रांची सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही देर रात संझौली से अन्य लोग लेस्लीगंज के लिए निकल पड़े. शवों को बुधवार की दोपहर संझौली लाया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद से सभी घरों में कोहराम मचा हुआ है. पूरा संझौली गम में डूब गया. हर तरफ आंखें नम थीं. इस घटना को लेकर बुधवार को संझौली में बाजार बंद रहा.
पलामू में दुर्घटना मरनेवाले सभी रोहतास के
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement