18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोशल मीडिया पर सक्रिय हुए वार्डों के लड़ाके

सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद व नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. 10 वर्ष बाद आरक्षण की स्थिति में बदलाव हुआ है. दो नगर पर्षद व चार नगर पंचायतों में आरक्षण का रोस्टर जारी हो चुका है. कोचस नगर पंचायत पर अबतक कोई स्पष्ट सूचना प्रकाशित नहीं हो सकी […]

सासाराम कार्यालय : नगर पर्षद व नगर पंचायत के चुनाव की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है. 10 वर्ष बाद आरक्षण की स्थिति में बदलाव हुआ है. दो नगर पर्षद व चार नगर पंचायतों में आरक्षण का रोस्टर जारी हो चुका है. कोचस नगर पंचायत पर अबतक कोई स्पष्ट सूचना प्रकाशित नहीं हो सकी है. आरक्षण रोस्टर जारी होने के बाद अधिकांश पुराने नगर पार्षदों की जमीन खिसक गयी है.
कुछ को इतनी भर राहत मिली है कि वे अपने घर की महिलाओं को आगे कर अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं. लेकिन, अधिकतर ऐसे हो चुके हैं, जिन्हें अपना घर छोड़ने की मजबूरी है. आरक्षण के रोस्टर का आकलन कर वार्ड के लड़ाके सोशल मीडिया के जरिए अपना वजूद ढूंढ़ने लगे हैं. वार्ड 14 के एक पुराने लड़ाके ने सबसे पहले सोशल मीडिया पर अपनी मुहिम छेड़ी है. ‘सबका साथ-तब होगा वार्ड का विकास’ के स्लोगन के साथ अपने पूर्व के कार्य काल का बखान किया है.
वे हर दिन मतदाताओं को इसकी याद दिला रहे हैं. इसके अलावा चौक-चौराहों पर अपना बखान भी करते फिरने लगे हैं. इससे इतर आरक्षण के मारे कुछ नगर पार्षद अपनी बगल के वार्ड में ठोस जमीन की तलाश करने लगे हैं. इसके लिए पहले हवा का रूख भापने में लगे हैं. जानकारों की माने तो शहर के उत्तर-पूर्व के एक दमखम वाले पार्षद दूसरे छोर पूरब-दक्षिण के एक गांव का दौरा शुरू कर उस वार्ड में अपना वजूद टटोल रहे हैं.
इसके अलावा भावी उम्मीदवारों पर भी नजर है. नाम हवा में आते ही उसे कन्फर्म करने के लिए जगह-जगह की दौड़ लगाने लग रहे हैं. खैर अभी चुनाव काफी दूर है. संभवतः अप्रैल 2017 में चुनाव होगा. मुख्य पार्षद की कुरसी के आरक्षण का रोस्टर जारी नहीं हुआ है. पुराने खिलाड़ी उसका इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद अपना पत्ता खोलेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें