29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की टोह में पहाड़ी पर छापेमारी

दो से आठ दिसंबर तक नक्सलियों ने मनायी वर्षगांठ पूरी सतर्कता के साथ पुलिस चला रही सर्च अभियान सासाराम नगर : जिले में नक्सलियों द्वारा दो से आठ दिसंबर तक वर्षगांठ मनाने की सूचना पर पुलिस की नींद उड़ गयी है. हालांकि, गुरुवार को वर्षगांठ का अंतिम दिन है. अब तक स्थिति पुलिस की नियंत्रण […]

दो से आठ दिसंबर तक नक्सलियों ने मनायी वर्षगांठ
पूरी सतर्कता के साथ पुलिस चला रही सर्च अभियान
सासाराम नगर : जिले में नक्सलियों द्वारा दो से आठ दिसंबर तक वर्षगांठ मनाने की सूचना पर पुलिस की नींद उड़ गयी है. हालांकि, गुरुवार को वर्षगांठ का अंतिम दिन है. अब तक स्थिति पुलिस की नियंत्रण में है.
फिर भी पुलिस कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है. कैमूर पहाड़ी के किस क्षेत्र में नक्सली वर्षगांठ मना रहे हैं. इसके लिए पूरी सतर्कता के साथ पुलिस जंगल व पहाड़ का खाक छान रही है. विगत चार दिनों से पुलिस व सीआरपीएफ संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. सतर्क नक्सली पुलिस की गतिविधि को देख रास्ता बदल कैमूर पहाड़ी, तो कभी तलहटी के गांवों में डेरा डाल स्थानीय युवकों को झांसे में लेने की कोशिश कर रहे हैं. वैसे जिले में पुराने नक्सली व जेल से छूटे नक्सली टीपीसी की बैनर तले एकजुट होने की कोशिश में लगे हैं. पहले की तरह इन्हें स्थानीय लोगों का समर्थन नहीं मिल रहा है.
फिर भी पहाड़ी क्षेत्रों में बेरोजगारों की बड़ी फौज है, जो आर्थिक तंगी से मजबूर हो नक्सली संगठन से जुड़ सकती है. आइबी की रिपोर्ट की मानें तो अजय राजभर व अनिल कुशवाहा पहले के नक्सली कमांडरों द्वारा अजमायी गयी पुरानी नीति को अपना रहे हैं.
जानकार बताते हैं कि पहले युवाओं को लेवी की रकम में कमीशन देने व तनख्वाह देने का प्रलोभन दे कर अपने साथ जोड़ने की कोशिश की जा रही है. कुछ सकारात्मक परिणाम भी आये है. जिससे उत्साहित अजय राजभर अब इसी मिशन पर लग गया है. चूंकि, जब तक दस्ता की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होगी वे कामयाब नहीं हो सकते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें