सझौली : सझौली प्रखंड को और स्वच्छ बनाने मंगलवार को मशाल जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व रोहतास के डीएम अनिमेश पराशर के ने किया. जुलूस बीआरसी से निकल कर प्रखंड कार्यालय, आरा सासाराम मुख्य पथ होते हुए कुर्मी क्षत्रिय उच्च विद्यालय तक गया. जुलूस में शामिल अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संकल्प यात्रा के दौरान संझौली में आने को लेकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मशाल जुलूस निकला गया है.
मुख्यमंत्री के आने के पहले नाली-गली की साफ सफाई, पॉलिथीन का उपयोग बंद करने, नशा मुक्ति और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मशाल जुलूस निकाला गया. मशाल जुलूस में अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, जीविका के बीपीएम रवि किशोर प्रसाद, बीइओ ललित मोहन सिंह, सीडीपीओ रजनी कुमारी, बीडीओ गायत्री देवी , यूनिसेफ के वरीय अधिकारी, सीओ अभिषेक कुमार सहित प्रखंड कार्यक्रम समन्वयक दिनेश कुमार, काराकाट, दावथ, सूरजपूरा, नासरीगंज, राजपुर और बिक्रमगंज प्रखंड के सीओ, बीडीओ एवं मुखिया, टोला सेवक सहित सैकड़ों सरकारी कर्मी एवं जनप्रतिनिधि शामिल थे.