21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौ हजार किसानों का ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन

सासाराम कार्यालय. काफी इंतजार के बाद जिले के दो नगर पर्षद व पांच नगर पंचायतों के आरक्षण रोस्टर पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी. आरक्षण का रोस्टर जिला पंचायती राज कार्यालय को हस्तगत कराया गया है, संभवतः शुक्रवार को रोस्टर का प्रकाशन होगा. इस संबंध में प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुजय कुमार […]

सासाराम कार्यालय. काफी इंतजार के बाद जिले के दो नगर पर्षद व पांच नगर पंचायतों के आरक्षण रोस्टर पर राज्य निर्वाचन आयोग ने मुहर लगा दी. आरक्षण का रोस्टर जिला पंचायती राज कार्यालय को हस्तगत कराया गया है, संभवतः शुक्रवार को रोस्टर का प्रकाशन होगा.
इस संबंध में प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी सुजय कुमार सिंह ने बताया कि दो नगर पर्षद व पांच नगर पंचायतों का आरक्षण रोस्टर कार्यालय को प्राप्त हो गया है. रोस्टर का प्रकाशन संभवतः कल किया जायेगा. इधर, रोस्टर के इंतजार में कई नगर पार्षद व संभावित उम्मीदवार दिन भर कार्यालय का चक्कर काटते रहे. तरह-तरह की बातें होते रही. किसी ने कहा कि जो रोस्टर जिला से गया है, उसे ही हू-ब-हू राज्य निर्वाचन आयोग ने स्वीकृति दे दी है. किसी ने कहा कि उसमें कुछ बदलाव हुआ है. जानकारों की माने तो सासाराम नगर पर्षद के वार्ड नंबर एक व नौ सहित कई वार्डों में आरक्षण की स्थिति बदल गयी है. यही हाल नगर पर्षद डेहरी-डालमियानगर, नगर पंचायत नोखा, कोचस, दावथ, बिक्रमगंज व नासरीगंज में भी है. खैर जो भी हो इंतजार का समय अब समाप्त हुआ. रोस्टर का पिटारा आज नहीं तो कल खुल ही जायेगा.
इसके बाद राजनीति सरगरमी शहर में और तेज हो जाएगी. उधर राजनीति पंडित अपना दांव खेलन को बेताब हैं. गोल बंदी अभी से शुरू हो गई है. पूर्व के कई चेयरमैन व चेरपर्सनों के घर बैठकों का दौर जारी है. क्योंकि उन्हें उम्मीद है कि इस बार चेयरमैन का पद शायद आरक्षण से मुक्त हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें