Advertisement
संदिग्ध परिस्थितियों में दिव्यांग युवक की मौत
रात में खाना खाकर दालान में सो रहा था युवक शिवसागर : शिवसागर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बीती रात एक दिव्यांग युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, युवक रात में अपने घर से […]
रात में खाना खाकर दालान में सो रहा था युवक
शिवसागर : शिवसागर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में बीती रात एक दिव्यांग युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार, युवक रात में अपने घर से खाना खाकर बगल के दलान में सो रहा था. सुबह में परिजनों ने देखा कि दरवाजा बंद था. बाहर से आवाज लगा रहे थे.
बाद में परिजनों ने दरवाजे को तोड़ दिया व अंदर रूम में घुसे, तो देखा कि युवक रस्सी से लटका हुआ है. परिजनों ने हो हल्ला किया व ग्रामीणों के सहयोग से इसकी जानकारी शिवसागर थाने को दी. परिजन युवक की हत्या की आशंका जता रहे हैं. युवक सेमरी गांव के कपिल महतो का बेटा ओमप्रकाश महतो बताया जाता है. वह दोनों पैरों से दिव्यांग था. परिजनों ने बताया कि न तो घर में उसकी किसी से लड़ाई थी और न ही बाहर. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस घटना को जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही रिपोर्ट मिल सकेगी. करूप पंचायत के मुखिया के पति कृष्णा पासवान ने घटनास्थल पर पहुंच कर ओमप्रकाश महतो के परिजनों को समझाया व दाह संस्कार के लिए 15000 रुपये दिये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement