नक्सली जिले के लोगों के जनधन खातों में भी धन खपाने का कर सकते हैं प्रयास
Advertisement
झारखंड में नक्सलियों से रुपये मिलने के बाद जिले में हाइअलर्ट
नक्सली जिले के लोगों के जनधन खातों में भी धन खपाने का कर सकते हैं प्रयास सासाराम नगर : पड़ोसी राज्य झारखंड में एक नक्सली ठिकाने से 70 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद रोहतास जिले में भी हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है़ नक्सलियों को लेवी के रूप में प्राप्त राशि पांच सौ […]
सासाराम नगर : पड़ोसी राज्य झारखंड में एक नक्सली ठिकाने से 70 करोड़ रुपये की बरामदगी के बाद रोहतास जिले में भी हाइ अलर्ट जारी कर दिया गया है़ नक्सलियों को लेवी के रूप में प्राप्त राशि पांच सौ व एक हजार के नोटों की शक्ल में है. आठ नवंबर को देश में नोटबंदी के बाद नक्सलियों के होश उड़े हैं. झारखंड की तरह इस जिले की स्थिति नहीं है. मगर आज भी कैमूर पहाड़ी पर टीपीसी का दस्ता सक्रिय है. ईंट व्यवसायी व ठेकेदारों से लेवी भी इन्हें मिल रहा है. लेवी में बड़े नोट ही मिलते हैं.
ऐसा जानकार बतातें है. अब उन्हें नोट खपाने की चिंता है. इनके पास कितनी रकम है इसकी सही जानकारी तो नहीं है. मगर इस जिले में नये व पुराने नक्सलियों के पास बड़ी रकम होने का अनुमान है. नोटों को जनधन खाता में डाल कर सुरक्षित करना चाहते हैं. हाल के दिनों में पुलिस पहाड़ी इलाकों में सैकड़ों वनवासियों का जनधन योजना के तहत बैंक खाता खुलवाया है.
पुलिस की पैनी नजर है कि नक्सली कहीं भोले भाले वनवासियों को गुमराह कर अपना हित न साध लें. हालांकि, अभी तक ऐसे एक भी मामला सामने नहीं आया है. फिर भी पुलिस सचेत व चौकस है. विश्वस्त सूत्रों की मानें तो रोहतास में नक्सलियों के पास करोड़ों रुपये हैं. जिसे भुनाने व बचाने के फिराक में हैं. सीधे तौर पर तो वे सामने नहीं आ सकते हैं. उन्हें वनवासियों का सहारा लेना पड़ेगा.
बैंकों में पुलिस रख रही नजर प्रबंधकों को भी हिदायत
रोहतास में इस तरह का मामला अभी तक सामने नहीं आया है. केंद्र से भी इस तरह का कोई पत्र अभी तक नहीं मिला है. यह सही है कि नक्सलियों के पास लेवी की मोटी रकम होती है. नोट बंदी के बाद उसे सुरक्षित करने की फिराक में भी होंगे. इसके लिए उन्हें बैंक खातों की जरूरत पड़ेगी. पुलिस बैंकों पर कड़ी नजर रख रही है.
बैंक प्रबंधकों को भी सावधानी बरतने की हिदायत दी गयी है. आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस सहयोग के लिए तत्पर है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामीण व वनवासियों को पुलिस आगाह करेगी. वे नक्सलियों के झांसे में न आएं. नक्सली मौके का फायदा उठाने के लिये भोले-भाले ग्रामीणों को कई तरह के लालच दे सकते हैं. इसके लिए एसपी को निर्देश दिया गया है.
नैयर हसनैन खां, आइजी पटना प्रक्षेत्र
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement