27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राख से बढ़ी परेशानी हालात. पहलेजा पथ पर सड़क किनारे डाली जा रही राख

सड़क पर पसरी फैक्टरी से निकली राख. डेहरी कार्यालय : फोरलेन से सटे पहलेजा में स्थित झूला वनस्पति लिमिटेड (जेवीएल) के राख को सड़क किनारे डाले जाने से आस-पास के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उक्त सड़क पर आने-जाने वाले व सड़क के आस-पास स्थित कॉलेज, स्कूल व प्राइवेट घरों में रहनेवालों को राख […]

सड़क पर पसरी फैक्टरी से निकली राख.

डेहरी कार्यालय : फोरलेन से सटे पहलेजा में स्थित झूला वनस्पति लिमिटेड (जेवीएल) के राख को सड़क किनारे डाले जाने से आस-पास के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. उक्त सड़क पर आने-जाने वाले व सड़क के आस-पास स्थित कॉलेज, स्कूल व प्राइवेट घरों में रहनेवालों को राख मिश्रित हवा के उड़ने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. पहलेजा स्टेशन सहित दर्जनों गांवों को जोड़नेवाले उक्त महत्वपूर्ण सड़क के किनारे राख का डाला जाना कानूनन जुर्म है. बावजूद इसके फैक्टरी प्रबंधक द्वारा किसके आदेश पर राख डालने का काम किया जा रहा है. यह बतानेवाला कोई नहीं है. फैक्टरी का कोई कर्मचारी या अधिकारी
इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. उधर, ग्रामीणों का कहना है कि फैक्टरी प्रबंधक व प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत किये जाने के बावजूद सड़क किनारे राख डालने से फैक्टरी के लोग बाज नहीं आ रहे हैं. उसी सड़क पर एक प्राइवेट स्कूल भी स्थित है. जिसमें करीब छह सौ बच्चे पढ़ते हैं. हल्की सी हवा चलने पर मात्र से सड़क किनारे की राख स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की आंख में पड़ जाती है. यहीं नहीं पूरा स्कूल कैंपस को दिन में कई बार बहार कर राख को हटाना पड़ता है. स्कूल के अलावा सड़क के किनारे बने घरों में भी हवा के साथ राख के जाने से उस में रहनेवालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कई वाहन सवार हाे चुके हैं घायल
राख के कारण दुर्घटना में अपनी हाथ तोड़वा चुके शीलू सिंह कहते हैं कि सड़क किनारे राख का टीला लगाये जाने से थोड़ी सी भी हवा चलने पर या वहां से किसी ट्रक या चारपहिया वाहन के गुजरने पर उड़ने वाली राख अचानक आंखों में पड़ जाने से दोपहिया सवार अपना संतुलन खो देते हैं. हमारे जैसे दर्जनों लोग यहां दुर्घटनाग्रस्त हो कर अब तक घायल हो चुके हैं. इधर,
अनुमंडल पदाधिकारी पंकज पटेल कहते हैं कि इस संबंध में आवश्यक जानकारी ले कर कानून सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
स्कूल प्रबंधन ने की एसडीएम से शिकायत
उक्त सड़क पर फैक्टरी के पास स्थित डेहरी डेस्टिनी स्कूल के प्रबंधक विजय सिंह ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन दे कर फैक्टरी प्रबंधन के विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई करने करने की मांग की है़ आवेदन में कहा गया है कि फैक्टरी द्वारा बहुत सारा धान के भूसी का जला हुआ राख सड़क किनारे फेंका जा रहा है. स्कूल के बच्चों को आने-जाने व पढ़ने के दौरान वह राख उनकी आंखों में पड़ जाने से कई बार काफी चिंताजनक स्थित पैदा हो जाती है. राख मिश्रित हवा के कारण बच्चों, शिक्षकों व ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ रहा है.
रात में फेंकी जाती है राख
फैक्टरी प्रबंधन द्वारा पहले दिन में ही राख को बाहर सड़क किनारे कई जगहों पर डंप किया जाता था. ग्रामीणों व स्थानीय लोगों के विरोध के बाद अब दिन की जगह रात में राख को सड़क के किनारे गिराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें