21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं खुलीं गहनों की अधिकतर दुकानें

डेहरी कार्यालय : शहर के हृदय स्थली डेहरी बाजार के तीन ज्वेलरी दुकानों में बुधवार को सेल्स टैक्स द्वारा की गयी छापेमारी के बाद मची हड़कंप का असर गुरुवार को भी बाजार में देखने को मिला. ज्वेलरी की अधिकतर दुकानें गुरुवार को भी बंद रही. छापेमारी के भय से कई दुकानदार अपने घरों में ताला […]

डेहरी कार्यालय : शहर के हृदय स्थली डेहरी बाजार के तीन ज्वेलरी दुकानों में बुधवार को सेल्स टैक्स द्वारा की गयी छापेमारी के बाद मची हड़कंप का असर गुरुवार को भी बाजार में देखने को मिला. ज्वेलरी की अधिकतर दुकानें गुरुवार को भी बंद रही. छापेमारी के भय से कई दुकानदार अपने घरों में ताला मार परिवार के साथ शहर से बाहर चले गये हैं. पांच सौ व एक हजार के बड़े नोटों को सरकार द्वारा बंद किये जाने के बाद शहर के कुछ ज्वेलरी दुकानों में देर रात तक पुराने बड़े नोटों से सोने के जेवर व सोने का बिस्कुट की खरीदी की गयी थी.
इस बात की चर्चा चारों तरफ हो रही थी. इस बीच बुधवार को सेल्स टैक्स विभाग की छापेमारी को ले कर लोगों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि उक्त दुकानदारों पर क्या कुछ कार्रवाई हुई. लेकिन, विभागीय अधिकारियों द्वारा पूरी कार्रवाई को बेहद गोपनीय ढंग से अंजाम दिये जाने से लोगों तक कृत कार्रवाई के बारे में जानकारी नहीं पहुंच पायी. विभागीय कार्रवाई के बाद सर्राफा बाजार के वैसे कारोबारियों व खरीदारों के बीच हड़कंप मच गया है.
अधिकारियों द्वारा छापेमारी के दौरान उक्त दुकानों के सीसीटीवी खंगालने के प्रयास का अर्थ यह लगाया जा रहा है कि दुकान में खरीदारों व खरीदारी की स्थिति का सही सही आकलन करते हुए कार्रवाई की जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें