दावथ : विपरीत परिस्थितियों में भी छोटी-छोटी कई रियासतों को मिला कर मजबूत भारत के निर्माण देश के पहले गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल का योगदान महत्वपूर्ण है़
उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के कोआथ नगर पंचायत में पटेल सेवा संघ द्वारा आयोजित सरदार बल्लभ भाई पटेल की 141 वीं जयंती समारोह का उद्घाटन करने के बाद उद्योग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जय कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश व देश का विकास इन्हीं के बताये रास्ते पर चल कर हो सकता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सही मायने मेें सरदार पटेल, गांधी व लोहिया के बताये रास्ते का अनुसरण कर रहे हैं. समारोह की अध्यक्षता जगतानंद चौधरी ने की. जबकि, संचालन जदयू के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार चौधरी ने किया. समारोह को मुख्य अतिथि अनुसुचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए सात निश्चयों पर काम शुरू कर दिया गया है़
समारोह को करगहर विधायक बशिष्ठ सिंह, एमएलसी प्रत्यासी जदयू नेता अनिल यादव, महिला आयोग की पूर्व सदस्य रजिया कामिल, महागठबंधन के कई प्रदेशस्तरीय व स्थानीय नेताओं मौजूद थे़ कार्यक्रम में रामपरीखा चौधरी, प्रखंड प्रमुख लक्ष्मिना देवी, उप प्रमुख मोहम्मद सलीम, बीडीसी विंध्याचल यादव, सभाचंद चौधरी, मनोज चौधरी, कामेश्वर चौधरी, श्याम बिहारी चौधरी, राम ईश्वर चौधरी, सत्येंद्र शर्मा, राजेश चौधरी, शिवमूर्ति पांडेय, संजय चौधरी आदि मौजूद थे़