21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भ्रष्टाचार पर लगेगा लगाम

सराहना. पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने पर आमजन खुश दिन भर नोट बदलने के लिए लोग रहे परेशान दिनारा/नासरीगंज/दावथ (रोहतास) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद किये जाने की घोषणा का बिहार वैश्य महासम्मेलन के वरिय उपाध्यक्ष प्रो सरोज कुमार गुप्ता ने स्वागत […]

सराहना. पांच सौ व एक हजार के नोट बंद होने पर आमजन खुश

दिन भर नोट बदलने के लिए लोग रहे परेशान
दिनारा/नासरीगंज/दावथ (रोहतास) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ व एक हजार के नोट को बंद किये जाने की घोषणा का बिहार वैश्य महासम्मेलन के वरिय उपाध्यक्ष प्रो सरोज कुमार गुप्ता ने स्वागत किया है. उन्होंने इसे राष्ट्रहित में उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार, आतंकवाद व कालाधन के खात्मे की दिशा में प्रधानमंत्री द्वारा किया गया सर्जिकल स्ट्राइक है. प्रधानमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय का राजद नेता कृष्ण बिहारी सिंह, विजय वाष्णेय, पूर्व मुखिया उमा प्रसाद, उपसरपंच शोभा देवी, जगदीश प्रसाद, मुन्ना प्रसाद, आदि लोगों ने स्वागत किया है.
दिनारा पेट्रोल पंप के मालिक राजनारायण सिंह कहते हैं कि सुबह से ही पेट्रोल व डिजल के लिए काफी भीड़ रहा 500 सौ का नोट लिया जा रहा है वैसे खुदरा पैसे के कारण बहुत परेशानी हो रही है. सब्जी व्यवसायी रंजीत कुमार कहते हैं कि खुदरा के आभाव में 500 सौ का नोट नहीं लिया जा रहा है. वही जिन लोगो के पास सौ व दस, पांच के नोट नहीं थे, वो जरूरी वस्तुओं के खरिद के लिए हलकान रहे, इस पर लोगों का मिला जुला प्रतिक्रिया आया. नासरीगंज प्रतिनिधि के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पांच सौ एवं एक हजार के नोट पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
दूसरी तरफ उक्त नोटों को भंजाने के लिये दिन भर अफरा-तफरी का माहौल रहा. पेट्रोल पंप पर लंबी-लंबी कतारे देखने को मिली. कल तक जो 50 और 100 रूपया का तेल लेते थे. आज वे पांच सौ और एक हजार का तेल लेते देखे गये. आम लोगों को समान खरीदने में कठिनाई तो हो रही है. परंतु मोदी के इस कदम को काफी सराहना की जा रही है. समाज के सभी वर्ग एवं दलों से जुड़े लोग प्रधानमंत्री के इस कदम हो ऐतिहासिक बताया. नासरीगंज धुस के पान बिक्रेता संजीव कुमार,
एवं पोस्ट ऑफिस के एजेंट अशोक लाल ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार पर पूरी रोक लगेगी. राजद के बिनोद कुमार सिंह ने इसे देश हीत में बहुत बढ़ा कदम बताया. आरसीएम बिजनेस के ओमप्रकाश गुप्ता, पप्पु राय, महफुज आलम एवं रवींद्र कुमार ने कहा कि इससे भ्रष्टाचार और आतंक वाद पर लगाम कसेगा. बहरहाल पांच सौ और एक हजार के नोटों को लेकर बुधवार को पूरा बाजार अस्त व्यस्त रहा. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार 500 और 1000 के नोट बाजार मे नही चलने से आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को आम जरुरतों के सामानों के खरीद के समय दुकानदारों द्वारा बडे नोट नहीं लिया जा रहा है.
अहले सुबह से ही पेट्रोल पम्पों पर डिजल पेट्रोल लेने एवं बड़े नोटो को भंजाने के लिए जाम लगा हुआ है .पम्पकर्मियो का कहना है कि सभी लोग 1000 और पाँच सौ का ही नोट लेकर आ रहे है, इतने नोटो को भंजाने के लिए 100 और 50 के नोट कहां से लौटाया जा सकता है. वहीं मलियाबाग मे पान की दुकान चलाने वाले नीतीश कुमार कहते है कि हम पान वाले इतना पैसा तो रखते नहीं इसलिए बीक्री पर भी प्रभाव पड़ा है. ठेला पर चौमीन बेचने वाले सुशिल कुमार ने बताया कि बड़े नोटों के प्रचलन रुकने के कारण व्यवसाय पर बड़ा असर पड़ा है.
राजद के प्रखंड अध्यक्ष सह दावथ के मुखिया चन्द्रमा यादव ने बताया कि घर की छोटी जरुरतों को अनदेखा किया जा सकता है परन्तु जो लोग मरीजो को लेकर निजी क्लिनिको एवं नर्सिंग होम मे इलाज कराने गये है उनकी स्थिति पर पीएम ने गौर नही किया. जहां एक दिन में हजारों रूपये की दवा की खरीद करनी होती है. उसका इलाज कैसे होगा. कुल मिलाकर पीएम के इस फैसले से आम आवाम को कुछ दिन परेशानियों का सामना करना होगा.
पेट्रोल के लिए पंप पर लगी भीड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें