सासाराम : स्थानीय बेदा नहर स्थित छठ घाट का उद्घाटन शनिवार को सासाराम के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद, नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद चंद्रशेखर सिंह व वार्ड नम्बर 11 के पार्षद विनोद कुमार ने संयुक्त रूप से किया. पूर्व विधायक ने कहा कि छठ घाट के निर्माण हो जाने से व्रतियों को पूजा अर्चना करने में काफी सहूलियत होगी.
पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने बेदा नहर पर 340 फीट लंबा छठ घाट का निर्माण करीब 41 लाख 82 हजार रुपये की लागत से करवाया गया. वहीं वार्ड पार्षद विनोद कुमार ने 28 लाख 27 हजार की लागत से 250 फीट के छठ घाट का निर्माण एवं 8 लाख रुपये छठ घाट पथ के पीसीसी व ईंट सोलिंग का काम करवाया. मौके पर नगर पूजा समिति के अध्यक्ष सरदार मानिक सिंह, महामंत्री कमलेश महतो, सुरेंद्र पांडेय, अशोक कुमार, श्रीराम अवधेश सिंह, विजय दूबे, सूर्यवंश महतो, आलोक कुमार, संतोष कुमार, राकेश कुमार गुप्ता, ओम प्रकाश, महेंद्र प्रसाद, बबलु कुमार, विनोद चंद्रवंशी, सुनील कुमार, शंकर साह, जगदीश प्रसाद, कमलेश साह आदि उपस्थित थे.