छठ पूजा. सोन नदी में बनाया गया अस्थायी पुल
Advertisement
100 नावों से बना रास्ता
छठ पूजा. सोन नदी में बनाया गया अस्थायी पुल डेहरी कार्यालय : पुरानी जीटी रोड के सोन तट इलाके को छूने वाले हिस्से शिवगंज मुहल्ला से सोन की जलधारा को पार कर बालू के टीलो पर छठ व्रत करने जाने वाले व्रतियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवम पूजा समिति क्षरा […]
डेहरी कार्यालय : पुरानी जीटी रोड के सोन तट इलाके को छूने वाले हिस्से शिवगंज मुहल्ला से सोन की जलधारा को पार कर बालू के टीलो पर छठ व्रत करने जाने वाले व्रतियों के लिए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवम पूजा समिति क्षरा मछुआरा जल मजदूर संघ के सहयोग से लगभग 100 नावों का पुल बनाया जा रहा है. समिति के संरक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि पुल निर्माण का अधिकांश कार्य पूरा हो गया था परंतु शुक्रवार को अचानक बढ़े सोन के पानी से कई नांव इधर उधर बह गये.
शनिवार को पुनः उक्त पुल का निर्माण कार्य शुरू किया गया.उन्होंने बताया कि करीब 40 वर्षों से यहां छठ व्रतियों के लिए इस तरह से यहां पुल बनाया जाता रहा है. बांस बल्ली के सहारे नांव को बांध कर उपर चचरी पुल और उसके उपर कार्पेट डाल कर व्रतियों के आने जाने की व्यवस्था की जाती है. समिति के सदस्य डॉ. प्रेम कुमार, गंगा चौधरी, जगनारायण चौधरी, भोदा चोधरी, सुंदर सिंह, पवन चौधरी, रामनाथ, बासुदेव, सरयू , प्यारे चौधरी पुल निर्माण में जुटे हैं. उक्त पुल के सहारे शिवगंज, डेहरी बाजार, नयू डिलियां आदि मुहल्लों के हजारों श्रद्धालु छठ पूजा के लिए बालू के टीले जाते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement