21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुरू हुआ छठ, आज खरना

कई सालों के बाद रविवार को पड़ रहा है छठ का त्योहार बिक्रमगंज/सूर्यपुरा/दिनारा/दावथ : महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. छठ व्रती आरबा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी का भोग लगाकर पर्व की शुरुआत की. जलाशयों में छठ घाटों का काम अंतिम चरण में है. स्थानीय प्रशासन भी सौहार्दपूर्ण माहौल में […]

कई सालों के बाद रविवार को पड़ रहा है छठ का त्योहार
बिक्रमगंज/सूर्यपुरा/दिनारा/दावथ : महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ प्रारंभ हो गया. छठ व्रती आरबा चावल, चने की दाल, कद्दू की सब्जी का भोग लगाकर पर्व की शुरुआत की. जलाशयों में छठ घाटों का काम अंतिम चरण में है. स्थानीय प्रशासन भी सौहार्दपूर्ण माहौल में छठ संपन्न करवाने के लिए हर तरह का प्रयास कर रहा है.
एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि सभी घाटों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी. सूर्यपुरा प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया. छठमहापर्व के पहला दिन छठव्रतियों ने नदी, तालाब, पोखरा सहित विभिन्न जलाशयो में स्नान आदि के बाद भगवान सूर्य की पूजा अर्चना की. दिनारा प्रतिनिधि के अनुसार क्षेत्र में कांच ही बांस के बहंगिया बहंगी लचकत जाये जैसे पारंपरिक गीत सुबह से गूंजने लगे. दावथ प्रतिनिधि के अनुसार नहाय-खाय के साथ ही प्रखंड क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण इलाकों में लोग छठ घाटों की साफ-सफाई में जुट गये.
खास है इस बार का छठ: छठ पर्व तो वैसे ही खास माना जाता है लेकिन अगर यह रविवार को हो तो इसका विशेष महत्व है. इस बार छठ पर्व रविवार को हो रहा है. वेद मर्मज्ञ व पंडितों के अनुसार कई वर्षों बाद इस बार रविवार को छठ हो रहा है. रविवार का दिन भगवान भास्कर का दिन माना जाता हैं, ऐसे में उक्त दिन छठ को शुभ माना जाता है.
सुरक्षा की रहेगी चाक-चौबंद व्यवस्था: प्रखंडों के घाटों पर सुरक्षा का चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी, छठ के घाटों पर रोशनी की विशेष व्यवस्था होगी और असामाजिक तत्वों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. घाटों पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें