बहरी महादेव धाम में किये जायेंगे विशेष इंतजाम
Advertisement
छठपूजा के दौरान विशेष चौकसी बरतेगी पुलिस
बहरी महादेव धाम में किये जायेंगे विशेष इंतजाम पीरो : बिहार के लोकपर्व छठ के दौरान पुलिस विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस की ओर से चौकसी बरती जायेगी. प्रखंड के बहरी महादेव धाम में इस बार पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. इसको ले पुलिस व प्रशासनिक […]
पीरो : बिहार के लोकपर्व छठ के दौरान पुलिस विभिन्न छठ घाटों पर पुलिस की ओर से चौकसी बरती जायेगी. प्रखंड के बहरी महादेव धाम में इस बार पुलिस की ओर से विधि व्यवस्था बनाये रखने को ले व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. इसको ले पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा बहरी महादेव धाम प्रबंधन कमेटी के सदस्यों द्वारा में रणनीति बनायी गयी. सदर एसडीओ सुमन कुमार की देखरेख में आयोजित इस बैठक में बहरी महादेव धाम में छठ पूजा के दौरान आने वाली समस्याओं पर बिंदुवार चर्चा कर उनसे निबटने की रणनीति बनायी गयी. यह तय किया गया कि यहां प्रशासन की ओर से दो गोताखोर भी तैनात किये जायेंगे.
छठ पूजा के दौरान असामाजिक तत्वों तथा चोर-उचक्कों से निबटने के लिए पर्याप्त संख्या में वर्दीधारी जवानों के अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा. इस दौरान पूरे परिसर और आने-जाने वालों पर निगरानी के लिए मुख्य सड़क के समीप पुलिस कंट्रोल रूम बनाया जायेगा. बहरी महादेव धाम के अलावा ओझवलिया नहर छठ घाट समेत छठ घाटों पर भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement