तैयारी. रंगीन झालरों से जगमग हुआ शहर का कोना-कोना
Advertisement
मां लक्ष्मी की आराधना शुरू
तैयारी. रंगीन झालरों से जगमग हुआ शहर का कोना-कोना सासाराम शहर : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर शहर रंगीन व आकर्षक झालरों से जगमग हो गया है. गली से लेकर सड़कों तक रंग-बिरंगी रोशनी अपनी दिव्य छटा बिखेर रही है. लोग लक्ष्मी की अगवानी में उत्साह से परिपूर्ण हैं. घर व दुकानें चकाचक दिख रही […]
सासाराम शहर : प्रकाश पर्व दीपावली को लेकर शहर रंगीन व आकर्षक झालरों से जगमग हो गया है. गली से लेकर सड़कों तक रंग-बिरंगी रोशनी अपनी दिव्य छटा बिखेर रही है. लोग लक्ष्मी की अगवानी में उत्साह से परिपूर्ण हैं. घर व दुकानें चकाचक दिख रही है. लोग शहरवासी अपने घरों व प्रतिष्ठानों को चमकाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. सजाने संवारने का काम अंतिम चरणों में है. लक्ष्मी गणेश की मूर्ति की खरीदारी को लेकर बाजारों में दिन भर चहल-पहल बनी रही.
वहीं बच्चे पटाखा व फुलझड़ी खरीदने में मशगुल रहे. शनिवार होने के कारण लोग दोपहर में ही दफतरों से निकल बाजारों में खरीदारी की. लक्ष्मी-गणेश की पूजा को ले घरों में तैयारी शुरू कर दी है. शुहर को आकर्षक व मनमोहक रंगीन लाइटों से दुल्हन की तरह सजाया गया है. लोगों का बाहर से देर शाम तक अपने घरों पर आने का क्रम जारी रहा.
लक्ष्मी के स्वागत के लिए लोग गली-मुहल्लों की साफ-सफाई में जुटे रहे. दीपावली पर्व की पारंपरिक मिठाई हाथी घोड़ा व लाई मूरी की जम कर बिक्री हुई. बाजारें में खरीदारों की बढ़ी भीड़ से दुकानों पर तिल भर भी रखने की जगह नहीं बची थी. धनतेरस पर खरीदारी करने के बाद शहरवासी शनिवार को घरों को सजाने में व्यस्त रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement