18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सब्जी विक्रेता गोलीकांड में तीन युवक हिरासत में, पूछताछ जारी

सासाराम नगर : सब्जी विक्रेता पर गोली बारी के मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में ली है. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम फजलगंज स्थित बैंक कॉलोनी मोड़ पर बाइक सवार दो अपराधी फजलगंज निवासी बाला खटिक का बेटा बली खटिक को गोलीमार घायल कर दिये थे. घायल को इलाज वाराणसी में […]

सासाराम नगर : सब्जी विक्रेता पर गोली बारी के मामले में पुलिस तीन युवकों को हिरासत में ली है. गौरतलब है कि शुक्रवार की देर शाम फजलगंज स्थित बैंक कॉलोनी मोड़ पर बाइक सवार दो अपराधी फजलगंज निवासी बाला खटिक का बेटा बली खटिक को गोलीमार घायल कर दिये थे. घायल को इलाज वाराणसी में चल रहा है. हालांकि, उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताया जा रहा है. गोलीबारी के बाद पुलिस अपराधियों को पीछा की मगर अंधेरे का लाभ उन भाग निकले.

मॉडल थानाध्यक्ष मो इरशाद ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में ले कर पूछताछ की जा रही है. पुलिस मामले की उदभेदन के नजदीक पहुंच गयी है. बहुत जल्द अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इधर, सूत्र बताते है कि गोलीबारी की घटना प्रेम प्रसंग में हुई है. बाली का एक लड़की से चक्कर चल रहा है. युवकों का दूसरा ग्रुप भी उस लड़की में दिलचस्पी रखता था. इसी को ले कर मंगलवार को युवकों की दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी. लड़की के परिजनों का अपराधियों से संबंध है.

चेतावनी के बाद भी बली लगातार लड़की से मिलता था. जो उसके परिजनों को नागवार गुजरा. शुक्रवार की शाम अपराधी बली को मौके पर ही ढेर करने के इरादे से आये थे. संयोग अच्छा था गोली सर को छूते हुए निकल गयी. हालांकि, स्वस्थ हो वापस लौटने पर वह स्वयं मामले का खुलासा करेगा. लड़की के परिजन बचाव के लिए हथकंडे अपनाना शुरू कर दिये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें