नौहट्टा : प्रखंड के देवीपुर, बेलौजा व बांदु के छठ घाटों को प्रशासनिक अधिकारियों ने संवेदनशील घोषित कर दिया है़ डीएम अनिमेष कुमार पराशर के निर्देश पर बीडीओ प्रमोद कुमार स्थानीय पुलिस प्रशासन के साथ प्रखंड के सभी सोन नदी के छठ घाटों का निरीक्षण किया. इसमें निरीक्षण के बाद तीन घाट पर गहरे पानी को देखते हुए
पंचायत जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सोन नदी के किनारे पर जहां-जहां गहरा पानी है वहां बांस की बैरिकेडिंग कर खतरे का बोर्ड लगाने का निर्देश दिया गया. बीडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रतिनिधियों के सहयोग से सोन नदी में बैरिकेडिंग लगायी जा रही है़ तीनों घाट पर एक अधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. नाविक भी अपनी नाव लेकर तैनात रहेंगे व सुरक्षा में नौहट्टा थानाध्यक्ष संजय कुमार, चुटिया थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद व यदुनाथपुर थानाध्यक्ष रणधीर सिंह को तैनात रहने का निर्देश दिया गया है.