18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास में नंबर वन बनेगा डेहरी

नयी योजनाओं को जल्द पूरा कराने का पार्षदों ने किया आग्रह डेहरी सदर : नगर पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में हाल के दिनों में पूरा हुए 51 योजनाओं का उद्घाटन स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन ने किया़ उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए में कृत […]

नयी योजनाओं को जल्द पूरा कराने का पार्षदों ने किया आग्रह
डेहरी सदर : नगर पर्षद कार्यालय में शुक्रवार को शहर के विभिन्न वार्डों में हाल के दिनों में पूरा हुए 51 योजनाओं का उद्घाटन स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन ने किया़ उन्होंने कहा कि शहर के विकास के लिए में कृत संकल्पित हूं. डेहरी विधानसभा क्षेत्र में विकास को और गति प्रदान करने के लिए प्रयास जारी है. यह विधानसभा क्षेत्र विकास के मामले में राज्य का नंबर वन विधानसभा बने. यह मेरी प्राथमिकता है. मोहम्मद हुसैन ने कहा कि आज उद्घाटन किये गये 51 योजनाओं के अलावा दर्जनों अन्य योजनाएं चयनित की गयी है.
इसमें कइयों का टेंडर हो चुका है और अभी टेंडर होने की प्रक्रिया में है. इन योजनाओं को पूरा होने के बाद शहर के निवासियो को अधिकतर समस्याओं से निजात मिल जायेगा. उन्होंने मुख्य पार्षद सहित अन्य पार्षदों से मिल्लत के साथ विकास योजनाओं का सर्वसम्मति से चयन करने व उसे तय समय सीमा के अंदर पूरा कराने के लिए प्रयास करने की अपील की़ उन्होंने कहा कि जल्द ही डेहरी जिला बना जायेगा. इसके लिए आधारभूत संरचना तैयार किया जा रहा है.
मुख्य पार्षद शंभू राम ने कहा कि आज एक साथ 51 योजनाओं का उद्घाटन इस परिसर में हो रहा है. इस दौरान पार्षद विभा सिन्हा, अनीता शर्मा, धमू्र चौधरी ने भी विचार रखे़ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पर्षद अध्यक्ष नथुनी पासवान ने जिला पर्षद से शहर के विकास कार्य कराने का आश्वासन दिया. विशिष्ट अतिथि के तौर पर एसडीओ पंकज पटेल ने भी लोगों के विकास कार्यों में सहयोग करने का अपील की़ नगर पर्षद क्षेत्र में विभिन्न मदों से चल रहे 51 योजनाओं को करोड़ों की लागत पूरा होने पर आयोजित इस समारोह में काफी खुशी दिखी.
योजनाओं में बीआरजीएफ मद से वर्ष 2013-14 का 21 योजनाएं व चतुर्थ राज्य वितत आयोग मद 30 योजनाओं को करोड़ों के लागत से पूरा किया गया है. समारोह की अध्यक्षता मुख्य पार्षद शंभू राम ने की़ मौके पर नप इओ जमाल अख्तर अंसारी, डीएसपी जितेंद्र पांडेय,प्रमुख पूनम देवी सहित कई लोग उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें