तनाव. मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने को लेकर हुआ था विवाद
Advertisement
मानी में अहं की रार में बहा खून
तनाव. मूर्ति विसर्जन के दौरान अश्लील गाने को लेकर हुआ था विवाद बिक्रमगंज : दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में बजे अश्लील गीत के विवाद ने बुधवार को एक युवक को मौत की नींद में सुला दिया़ गोलीबारी की चपेट में आये सात लोग घायल भी हो गये़ बिक्रमगंज प्रखंड के मानी गांव में बुधवार […]
बिक्रमगंज : दुर्गापूजा के बाद मूर्ति विसर्जन में बजे अश्लील गीत के विवाद ने बुधवार को एक युवक को मौत की नींद में सुला दिया़ गोलीबारी की चपेट में आये सात लोग घायल भी हो गये़ बिक्रमगंज प्रखंड के मानी गांव में बुधवार की सुबह पांच बजे कहा सुनी के बाद मार पीट हो गयी़ इसके बाद एक ही गांव के दो पक्ष आमने-सामने हो गये. दोनों पक्षों में जम कर ईंट, पत्थर व गोलियां चलीं. लाठी-डंडे व पटका-पटकी भी लोगों ने की. इसमें गोली लगने से राजेश साह व लक्ष्मण महतो घायल हो गये़
इनका इलाज करुणा हॉस्पिटल में चल रहा है़ तलवार लगने से घायलों में रिश्तेदारी में आये संजय कुमार (15), लाठी से घायल रंभू लाल पासवान व ईंट से घायल लालबहादुर पासवान को भी गंभीर चोटें आयी है.
पांच खोखे बरामद : राइफल व बंदूक से चली गोली में पुलिस ने अब तक घटना स्थल से पांच खोखा बरामद किया है. साथ ही गोली के छह टुकड़े भी बरामद हुए हैं. मौके पर मौजूद प्रभारी थानाध्यक्ष मोहम्द अकरम ने बताया कि गोली के प्वाइंट की जांच जारी है. एहतियातन धारा 144 लागू किया गया है और पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. इसमें महिला बटालियनों के साथ सैकड़ों पुलिस के जवान शामिल हैं. चार थानों के थानेदार और उस थाने की पुलिस गांव में मौजूद है. स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है और इसको ले प्रशासन किसी तरह का रिस्क लेना नहीं चाहती है.
शाम तक नहीं दर्ज हुआ केस, न ही कोई गिरफ्तारी : सुबह पांच बजे की घटना के बाद भी शाम तक थाने में कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था और न ही किसी की कोई गिरफ्तारी ही हुई है. इससे एक पक्ष अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहा है. वहीं, शाम पांच बजे तक मृतक बुटन पासवान के शव का भी पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था. परिजनों का कहना है कि पुलिस एक पक्षीय काम कर रही है और हमारी सुनने को भी कोई नहीं आया़
गर्भवती पत्नी के सामने छाया अंधेरा: वर्ष 2015 में शादी कर आयी बुटन पासवान की पत्नी बबिता अभी पांच माह की गर्भवती है. इतने कम समय में उसके माथे से सिंदूर उजड़ गया और दुनिया में आने से पहले ही बच्चे के सिर से उसके बाप का साया उठ गया. रोती बिलखती पत्नी बबिता कहती है कि मेरे पति कभी लड़ाई झगड़े में नहीं रहनेवाले इंसान थे और न ही उनसे किसी की कोई दुश्मनी थी. पर किसी की बंदुक से निकली गोली ने उनके जीवन लीला समाप्त कर दी. मैं अब पूछना चाहती हूं कि मुझे सहारा देनेवाला मेरे बच्चे को बाप का दुलार देनेवाला कौन है. दहाड़ मार कर रो रहा मृतक का भाई मोहन बार-बार कहता है कि मेरा भाई बाहर जाने के लिए पैसा मांग रहा था पर मैंने नहीं दिया. अगर पैसा दे दिया होता तो ओ बाहर चला गया होता और आज यह घटना नहीं होती.
सुबह पांच बजे हुई कहा-सुनी ने मारपीट के दौरान लिया हिंसक रूप
बिक्रमगंज में गोलीबारी में घायल का इलाज करते डॉक्टर. घटना के बाद सुनसान पड़ी मानी गांव की एक गली.
ईंट-पत्थर से भगवान भी हुए घायल
दो पक्षों के बीच चले ईंट-पत्थर ने भगवान को भी नही छोड़ा. शिव का शिवाला व मां दुर्गा की शक्ति स्थल को भी नहीं बक्सा. हालात इस कदर है कि मानी गांव के बीचो-बीच स्थित दुर्गा पूजा स्थल व वहीं पर स्थित शिव का शिवाला पत्थरों से पट गया है. इस पर मौके पर पहुंचे एसडीओ राजेश कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि जो लोग भगवान को भी नहीं छोड़ते तो इंसानों को क्या छोड़ेंगे.
समाजसेवियों ने की शांति की अपील
घटना के बाद गांव में दौरा का काम तेज हो गया है. इसमें जदयू नेता अरुणा सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष संजय वर्मा, भाकपा माले के नेता डॉ नागेंद्र सिंह, राजकुमार राम, असरफ अली, जिला पर्षद उपाध्यक्ष के पति उमेश सिंह, ममता पासवान समेत कइयों ने लोगों से मुलाकात की. गांव में शांति बहाल हो और आपसी भाईचारा कायम हो इसको लेकर काराकाट विधायक संजय यादव व पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने शांति की अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement