25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेला घूमने जा रहे हैं, तो बरतें सावधानी

असामाजिक तत्व भीड़ का उठा सकते हैं फायदा सासाराम शहर : शनिवार से ही मां भगवती का दरबार सज चुका है. आप भी सपरिवार मां शेरावाली के दर्शन को उत्सुक होंगे. लेकिन, पूजा पंडालों और मेले में जुट रही भीड़ को देखकर कई लोग घर से निकलने में हिचक रहे हैं. ऐसे में कुछ बातों […]

असामाजिक तत्व भीड़ का उठा सकते हैं फायदा

सासाराम शहर : शनिवार से ही मां भगवती का दरबार सज चुका है. आप भी सपरिवार मां शेरावाली के दर्शन को उत्सुक होंगे. लेकिन, पूजा पंडालों और मेले में जुट रही भीड़ को देखकर कई लोग घर से निकलने में हिचक रहे हैं. ऐसे में कुछ बातों पर ध्यान रखने से आप कई परेशानियों से बेफिक्र रह सकते हैं. मां का पट खुलते हीं शहर में भक्तों की चहल-पहल बढ़ गई है. असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठा घटना को अंजाम देने के फिराक में लगे रहते हैं.
ऐसे में लोगों को अपने स्तर से भी सतर्कता बरतने की जरूरत है. आपकी जरा सी असावधानी असामाजिक तत्वों के काम को आसान कर सकता है. इसलिए जब मेला घुमने निकलें तो विशेष रूप से सावधानी बरतें.
असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रखें नजर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर नजर रखें. अगर कहीं इस तरह की कोई गतिविधि आपको नजर आये, तो उसकी सूचना पुलिस को दें.
सुनसान जगहों से करें परहेज
मेला घूमने निकले हैं तो सुनसान जगहों से परहेज करें. अन्यथा आपको कभी भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
खान-पान में बरतें सावधानी
मेले में घूमने के दौरान खान-पान के में सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि ऐसे मौके पर बहुत से दुकानदार वासी खाद्य पदार्थों को धड़ल्ले से खपा देते हैं.
पंडालों में न दें ज्यादा समय
घूमने के वक्त पंडालों में ज्यादा समय न दें. मां के दर्शन को अन्य श्रद्धालुओं के लिए भी पंडालों में जगह दें.
कानफाड़ू आवाज से बचें
मेले में कानफाड़ू आवाज को सीधे सुनने से बचें, अन्यथा आपके कान के पर्दा जवाब दे सकते हैं.
बच्चों के जेब में डालें मोबाइल नंबर
मेले में निकलने से पहले बच्चों की जेब में मोबाइल नंबर व अपना पता लिखकर डाल दें. ताकि भीड़भाड़ में अगर बच्चा आपके हाथ से छूट भी जाये तो उसे ढूंढने में दिक्कत न हो. मोबाइल नंबर होने से किसी न किसी पूजा समिति या प्रशासन के कंट्रोल रूम से बच्चे के बारे में आप तक सूचना जरूर पहुंच जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें