21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

59 महिला पर्यवेक्षिकाओं का हुआ सेवा विस्तार

सासाराम ऑफिस . अनुबंध के आधार पर नियुक्त जिले की 59 महिला पर्यवेक्षिका का सेवा विस्तार हुआ. इस संबंध में डीआरडीए निदेशक सह डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि अनुबंध पर बहाल जिले की 59 महिला पर्यवेक्षिका का सेवा अवधी विस्तार अप्रैल, 2016 से मार्च 2017 तक कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि अकोढ़ीगोला […]

सासाराम ऑफिस . अनुबंध के आधार पर नियुक्त जिले की 59 महिला पर्यवेक्षिका का सेवा विस्तार हुआ. इस संबंध में डीआरडीए निदेशक सह डीपीओ संजय कुमार ने बताया कि अनुबंध पर बहाल जिले की 59 महिला पर्यवेक्षिका का सेवा अवधी विस्तार अप्रैल, 2016 से मार्च 2017 तक कर दिया गया है.

उन्होंने बताया कि अकोढ़ीगोला की मनीषा श्रीवास्तव पार्वती देवी व आरती सिंह बिक्रमगंज की अमिता कुमारी, विमला कुमारी गीतांजलि उतपल व प्रियंका कुमारी, चेनारी की वीणा कुमारी, किरण कुमारी व पूनम कुमारी, दावथ की ज्योति कुमारी, बाली कुमारी, डिहरी सदर की सीमा कुमारी, ललीता कुमारी व कामिनी डिहरी ग्रामीण की सरोज कुमारी फुल कुमारी व शोभा रानी,दिनारा की कुमारी ज्योति सिन्हा ,उर्मिला देवी व प्रमिला कुमारी सिंह,करगहर की स्वाती कुमारी,निर्मला कुमारी,प्रियंका कुमारी, आरती कुमारी, गीतांजलि व फरजाना परवीन, कोचस की नीलम कुमारी, दुधवंती देवी व सृष्टि कुमारी, नासरीगंज की कुमारी मीना गुप्ता, काराकाट की अंजिलि सिन्हा, कुमारी मालती व कुसुम कुमारी, नौहट्टा की नीलम कुमारी, कुसुम कुमारी व नन्दनी कुमारी, नोखा की संगीता कुमारी, कुमारी रिंकी व सीमा कुमारी, राजपुर की ज्योति कुमारी व तीजमणी देवी, रोहतास की उर्मिला देवी व सुनीता कुमारी, संझौली की मीना देवी व कंचन कुमारी, सासाराम की की ज्योति कुमारी, मंजू देवी, विद्या देवी, उषा किरण व प्रियंका कुमारी, शिवसागर की गीता देवी, प्रेमा सिंह व कलिता कुमारी, सूर्यपुरा की निर्मला देवी व रूकसाना खातून, तिलौथू की करूणा कुमारी, गायत्री देवी व मोनी कुमारी अनुबंध महिला पर्यवेक्षिका का सेवा अवधि विस्तार किया गया है. पहले इनकी सेवा अवधि नवंबर 2015 से मार्च 2016 तक था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें