Advertisement
10 साल में जमीन पर नहीं मिला कब्जा
मां ताराचंडी धाम के समीप भूमि पर कब्जे के लिए परचाधारी पहुंचे कलेक्ट्रेट अपर समाहर्ता के नोटिस से भू-परचाधारियों में असमंजस की बनी स्थिति सासाराम कार्यालय : मां ताराचंडी धाम के समीप कंचनपुर मौजा में करीब 10 साल से मिले जमीन के परचाधारी अपनी जमीन के लिए प्रशासन से लेकर हाइकोर्ट तक की दौड़ लगा […]
मां ताराचंडी धाम के समीप भूमि पर कब्जे के लिए परचाधारी पहुंचे कलेक्ट्रेट
अपर समाहर्ता के नोटिस से भू-परचाधारियों में असमंजस की बनी स्थिति
सासाराम कार्यालय : मां ताराचंडी धाम के समीप कंचनपुर मौजा में करीब 10 साल से मिले जमीन के परचाधारी अपनी जमीन के लिए प्रशासन से लेकर हाइकोर्ट तक की दौड़ लगा चुके हैं. बावजूद इसके उन्हें अब तक जमीन पर कब्जा नहीं मिला है.
इधर, अपर समाहर्ता की नोटिस ने उन्हें असमंजस की स्थिति में डाल दिया है. नोटिस पांच सितंबर को जारी हुई और अधिकतर को सुनवाई की तिथि के बाद नोटिस मिली. नोटिस को लेकर सोमवार को परचाधारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. नोटिस में जमाबंदी रद्दकरण वाद संख्या 126/16, जमाबंदी संख्या 171/5, कंचनपुर, खाता संख्या 236, खेसरा संख्या 62 रकबा तीन डिसमील पर अपना पक्ष रखने का दिया है. एक-एक बिंदू पर परचाधारियों के वकील ने अपना पक्ष रखा.
पक्ष रख बाहर निकले परचाधारियों ने बताया कि प्रशासन के रवैये के कारण हमारी जमीन हमें नहीं मिल पा रही है. हाइ कोर्ट तक का आदेश है, फिर भी नोटिस थमा दिया.
गौरतलब है कि ताराचंडी धाम के पास कंचनपुर मौजा में आवंटित करीब 152 परचाधारियों को भूमि आवंटित की गयी थी.वर्ष 2007 में कुछ लोगों ने भूमि का अतिक्रमण कर लिया. अतिक्रमण के विरुद्ध परचाधारियों ने डीएम से गुहार लगायी थी. उस समय के तत्कालीन डीएम विश्वनाथ सिंह ने अपने आदेश को प्रभावी बनाने के लिए सीओ व एसडीओ को कहा. तत्कालीन अपर समाहर्ता डॉ रामनयन ने कहा था कि सीओ को अतिक्रमण वाद चलाकर नियमपूर्वक अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. लेकिन, अब तक उन परचाधारियों को अपनी भूमि पर कब्जा नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement