29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह लाख का काम करा रहे 18 लाख में

विकास कार्यों को ले कर सभी ने दिया मुख्य पार्षद का साथ एनजीओ को नोटिस देने पर बनी सहमति डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद के पुराने सभागार में गुरुवार को नगर पर्षद बोर्ड की साधारण बैठक हुई. इसमें एनजीओ को शहर की सफाई व्यवस्था का कार्य सौंपे जाने को ले कर काफी हंगामा हुआ. पार्षद […]

विकास कार्यों को ले कर सभी ने दिया मुख्य पार्षद का साथ
एनजीओ को नोटिस देने पर बनी सहमति
डेहरी (कार्यालय) : नगर पर्षद के पुराने सभागार में गुरुवार को नगर पर्षद बोर्ड की साधारण बैठक हुई. इसमें एनजीओ को शहर की सफाई व्यवस्था का कार्य सौंपे जाने को ले कर काफी हंगामा हुआ. पार्षद देवेंद्र यादव उर्फ मोहन सिंह ने नप में सफाई के लिए सारे उपकरण के मौजूद होने के बाद भी एनजीओ को काम सौंपने का विरोध करते हुए कहा कि जब छह लाख रुपये में एनजीओ सफाई कार्य करता था तो आज उसी कार्य के लिए साढ़े 18 लाख रुपये क्यों दिय जा रहा है. उन्होंने कहा कि पहले सफाई कार्य को सुदृढ़ करें फिर कुछ और होगा़ पार्षद रामदेव चौधरी ने कुछ वार्डों में आज तक एलइडी नहीं लगाये जाने पर अपना विरोध दर्ज कराया़ धर्मु चाैधरी ने सफाई कार्य को दुरुस्त करने के लिए एनजीओ को नोटिस देने को कहा. पार्षद कमला सिंह ने एनजीओ से हुए एग्रीमेंट की कॉपी सभी पार्षदों को उपलब्ध कराने की बात रखी, तो लालसा देवी ने कहा कि आजतक हम लोगों ने एनजीओ के मालिक को यहां देखा है.
उन्हें भी बोर्ड की बैठक में बुलाया जाये, ताकि उनसे हमलोग कुछ पूछ सकें. पार्षद विशाखा सिंह ने नप क्षेत्र में अधूरे पड़े विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने की बात कही, तो पार्षद अनीता शर्मा ने शहर से कूड़े के उठाव में एनजीओ को तेजी लाने के लिए दबाव डालने को कहा. पार्षद राकेश कुमार सिन्हा ने पार्षदों को अपनी बात अध्यक्ष के सामने रखते समय उनकी आवाज दबाने का प्रयास करने की शिकायत की तो पार्षद तपेश्वर सिंह ने सफाई व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की बातें रखी. पार्षद अख्तर मोइन खान मुजीबुर, शोभा देवी, सुशीला देवी, सुमन देवी, प्रभा देवी, सुषमा देवी, रीना देवी, अनीता देवी, पूनम देवी, सत्येंद्र सिंह, अनमोला सिंह आदि ने विकास कार्यों में और तेजी लाने का मुख्य पार्षद को सलाह दिया.
सफाई में कोताही बरदाश्त नहीं: मुख्य पार्षद शंभु राम ने सभी पार्षदों द्वारा बैठक के दौरान दिये गये सलाह को अति महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था व विकास कार्य में कोताही बरतने वालों को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. चाहे वह एनजीओ हो या ठेकेदार. मुख्य पार्षद ने कहा कि शहर को सुंदर व स्वच्छ बनाने के लिए हम सभी पार्षद संकल्पित हैं और एक साथ मिल कर सभी चयनित योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए संकल्पित है.
बैठक में लिये गये निर्णय: मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद व कार्यपालक पदाधिकारी के बैठने वाले भवन को तोड़ कर नया भवन बनवाया जाये. स्टील का 150 बड़ा डस्टबीन खरीदने, मुख्यमंत्री निश्चय योजना के अंतगत नाली गली निर्माण में 40 लाख से ऊपर के प्राक्कलन की राशि को खर्च करने का प्रशासनिक स्वीकृति सर्व सम्मति से बैठक में दिया गया. अगले बोर्ड की बैठक में एनजीओ के प्रतिनिधि को भी बुलाने व सफाई कार्य में वे सुधार करनें, इसके लिए उन्हें नोटिस दिये जाने व दशहरा, दीपावली व छठ पर्व के मद्देनजर सफाई व्यवस्था कार्य की निगारानी मुख्य पार्षद ईओ व सशक्त स्थायी समिति के सदस्य प्रतिदिन शहर का नप द्वारा लिए गये भाड़े की गाड़ी से भ्रमण करें.
बैठक से अनुपस्थित रहे इओ
बोर्ड की बैठक में नप के कार्यपालक पदाधिकारी जमाल अख्तर अंसारी उपस्थित नहीं थे. बताया गया कि वे किसी कार्य से पटना गये हैं. उधर, बैठक की शुरुआत में पहुंची उप मुख्य पार्षद सुनीता देवी भी कुछ देर बैठक में भाग लेने के बाद किसी आवश्यक कार्य से चली गयी.
विकास के नाम पर पर्षद में दिखी एकता
बैठक के दौरान एनजीओ को ले कर चिल्ला रहे पार्षद विकास के नाम पर एक जुट दिखे. सभी पार्षदों ने एक साथ यह कहा कि विकास के रास्ते में रूकावट डालने के लिए किसी भी प्रकार की राजनीति बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मुद्दे पर सभी पार्षद मुख्य पार्षद के साथ खड़े दिखे. बैठक के दौरान नप के कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद द्वारा योजनाओं के संबंध में जानकारी दिये जाने पर सभी पार्षदों ने एक स्वर से कहा कि उन्हें यथाशीघ्र पूरा कराया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें