Advertisement
निलंबित करने में तत्पर व्यवस्था में हो रही फिसड्डी
28 शिक्षकों के निलंबित होने से करीब 2500 नामांकित छात्रों की पढ़ाई बाधित सासाराम शहर : श्री शंकर इंटरस्तरीय स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. स्कूल के 28 शिक्षकों के निलंबन के बाद मात्र नौ शिक्षकों के सहारे ही करीब 2500 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है. गौरतलब है कि गत […]
28 शिक्षकों के निलंबित होने से करीब 2500 नामांकित छात्रों की पढ़ाई बाधित
सासाराम शहर : श्री शंकर इंटरस्तरीय स्कूल में शैक्षणिक व्यवस्था चरमरा गयी है. स्कूल के 28 शिक्षकों के निलंबन के बाद मात्र नौ शिक्षकों के सहारे ही करीब 2500 छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन का कार्य कराया जा रहा है. गौरतलब है कि गत 19 अगस्त को शिक्षकों द्वारा डीइओ पर जानलेवा हमला के आरोप में 26 अगस्त को नियोजन इकाई ने स्कूल के 28 शिक्षकों को निलंबित कर दिया था. शिक्षकों के कमी के चलते कई क्लास को एक साथ मर्ज कर पढ़ाया जा रहा है.
ऐसे में छात्रों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रही है, शिक्षकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल में नौवीं से 12वीं तक करीब 2500 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं. इसमें नौवीं में 753, 10वीं में 838, 11वीं में 354 व 12वीं में 628 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत है. शिक्षकों के निलंबन के बाद मात्र नौ शिक्षक ही बचे हैं. शिक्षकों के निलंबन से गणित, भूगोल, सामाजिक विज्ञान, जीव विज्ञान व कंप्यूटर को छोड़कर शेष विषयों की पढ़ाई ठप है. लेकिन शिक्षा विभाग विभाग की ओर से स्कूल की चरमराई शैक्षणिक व्यवस्था की सुधार के लिए अभी तक कोई पहल नहीं की गयी है.
कई निलंबित शिक्षकों ने अभी तक स्कूल प्रबंधन को अपने विभाग का प्रभार भी नहीं सौंपा है. इस संबंध में लिपिक रविंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि कई शिक्षकों ने अपना प्रभार सौंप दिया है. कुछ शिक्षक हैं जो अभी तक अपना प्रभार नहीं सौंपे है, उनको शीघ्र ही प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है. आदेश के बावजूद प्रभार नहीं सौंपने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई के लिए नियोजन इकाई को पत्र लिखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement