29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देश के लिए वाम-लोकतांत्रिक ताकतों की गोलबंदी जरूरी

भाकपा माले के 10वें राज्य सम्मेलन में 12 बिंदुओं पर बहस जारी सम्मेलन में देश व प्रदेश के 580 प्रतिनिधि हो रहे शामिल, इनमें 68 महिलाएं भी सासाराम कार्यालय : भाकपा माले के 10वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के कामकाज के रिपोर्ट पर बहस हुई. जनता के सम्मान व अधिकार के […]

भाकपा माले के 10वें राज्य सम्मेलन में 12 बिंदुओं पर बहस जारी

सम्मेलन में देश व प्रदेश के 580 प्रतिनिधि हो रहे शामिल, इनमें 68 महिलाएं भी
सासाराम कार्यालय : भाकपा माले के 10वें राज्य सम्मेलन के दूसरे दिन मंगलवार को पार्टी के कामकाज के रिपोर्ट पर बहस हुई. जनता के सम्मान व अधिकार के सवाल पर आंदोलनों को तेज करने, वाम-लोकतांत्रिक ताकतों को गोलबंद करने व राज्य की एक निर्णायक राजनीतिक ताकत के बतौर भाकपा-माले को सामने लाने का आह्वान किया गया. शहर के मल्टीपर्पस हॉल में सोमवार की देर रात वरिष्ठ कॉ रमेशचंद्र पांडेय के झंडोतोलन और पार्टी के तमाम शहीदों को श्रद्धांजली देने के साथ सम्मेलन का शुभारंभ हुआ. छह सदस्यीय अध्यक्ष मंडल कॉ अमर, कॉ रामेष्वर प्रसाद, कॉ मीना तिवारी, कॉ रामाधार सिंह, कॉ एसके शर्मा व कॉ राजू यादव की अध्यक्षता में सम्मेलन शुरू हुआ.सांगठनिक सत्र की शुरुआत में पार्टी के राज्य सचिव ने चार वर्षों के कामकाज का रिपोर्ट पेश किया.
रिपोर्ट में वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों के विश्लेषण के साथ विशिष्ट आंदोलनों व जनसंगठनों के आंदोलनों, पार्टी की चुनावी सफलताओं और पार्टी की अन्य गतिविधियों पर चर्चा की गयी. राजनीतिक विश्लेषण में कहा गया कि एक तरफ संघ गिरोह द्वारा कारपोरेट गुलामी, तो दूसरी ओर समाज के दलित-अल्पसंख्यक-महिला व कमजोर वर्गों पर सामाजिक गुलामी थोपने की कोशिशें की जा रही हैं. देश में फांसीवाद की धमक सुनाई दे रही है. बिहार के मामले में जनादेश 2015 से नीतीश सरकार के विश्वासघात व भाजपा की ही नीतियों को आगे बढ़ाने पर गहरी चिंता व्यक्त की गई. राजद नेता शहाबुद्दीन की जमानत व दूसरी ओर जनसंहारियों की थोक भाव में रिहाई पर सरकार की चुप्पी पर चिंता व्यक्त की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें