बीडीओ ने जल्द ही नाला निर्माण कराये जाने का दिया आश्वासन
राजपुर : राजपुर बाजार के सभी सड़कों पर जलजमाव से लोग परेशान हैं. इससे निजात दिलाने को लेकर मंगलवार को अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के बैनर तले आम लोगों ने स्थानीय झंडा चौक पर धरना-प्रदर्शन किया. धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र में सही जन प्रतिनिधि के अभाव में आम जनता को इसी प्रकार के तकलीफ उठाने पड़ते हैं. जिस अावाज को जन प्रतिनिधि को उठाना चाहिए. आज जनता को उठाना पड़ रहा है.
बाद में ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए सभी सड़कों मे बैरिकेडिंग कर आवागमन को अवरुद्ध कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंच बीडीओ वरुण राज केतन ने प्रशासन के सहयोग से लोगों को समझा-बुझा सड़क को खाली कराया. वहीं, प्रदर्शन कर रहे लोगों को बीडीओ ने जल्द ही नाला निर्माण की मांग, अतिक्रमण हटाने की मांग व शौचालय का निर्माण की मांग को पूरा किये जाने का आश्वासन दिया. उन्होंने बताया कि मांग को पंचायत समिति की बैठक में पास कर जिला कार्यालय को भेजा गया़
सभा के दौरान पार्टी के अंचल सचिव काॅमरेड अनिल गुप्ता, हनुमंत सिंह, मोहन शर्मा, राकेश चौरसिया, अजित यादव, परशुराम तिवारी, सिनटू सिंह, संजय सिंह, राहुल दुबे, प्रमोद तिवारी, सोनू सिंह, रवि सिंह, सुधांशु सिंह, बिट्टू सिंह, मैनेजर चौधरी, जैकी बबुआन, संतोष सोनार, बाबुधन प्रसाद, अरुण सिंह, सुशील साह आदि मौजूद रहे.